एबीपी-सी वोटर सर्वेः UP में फिर BJP की सरकार, पंजाब चुनाव में AAP की होगी बल्ले-बल्ले, गोवा व मणिपुर में बीजेपी को बहुमत

देश के पांच स्टेट उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले छह महीने के दौरान होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी-सी वोटर सर्वे के अनुसार बीजेपी व आप की बल्ले-बल्ले है। सर्वे के अनुसार यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की वापसी हो सकती है।  पंजाब में कैपिटन व सिद्धू के झगड़े का फायदा आम आदमी पार्टी (आप) को मिल सकती है। उत्तराखंड व गोवा में बीजेपी सरकार बचा सकती है। मणिपुर में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है।     

एबीपी-सी वोटर सर्वेः UP में फिर BJP की सरकार, पंजाब चुनाव में AAP की होगी बल्ले-बल्ले, गोवा व मणिपुर में बीजेपी को बहुमत

नई दिल्ली। देश के पांच स्टेट उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले छह महीने के दौरान होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी-सी वोटर सर्वे के अनुसार बीजेपी व आप की बल्ले-बल्ले है। सर्वे के अनुसार यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की वापसी हो सकती है।  पंजाब में कैपिटन व सिद्धू के झगड़े का फायदा आम आदमी पार्टी (आप) को मिल सकती है। उत्तराखंड व गोवा में बीजेपी सरकार बचा सकती है। मणिपुर में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है।   

यूपी में योगी की वापसी                      
एबीपी-सी वोटर ने सर्वे रे रिजल्टके नतीजे बताते हैं कि यूपी में फिर से बीजेपी को सत्ता मिल सकती है। यूपी के लोगों का सीएम योगी पर भरोसा बरकरार है। हालांकि सीटों की संख्या कुछ घटती दिख रही है।सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 109-117 छह से 10 सीटें मिल सकती है। पिछली बार बीजेपी को 325 और एसपी को 48 सीटें मिली थीं। बसपा को 19 और कांग्रेस को सात सीटें मिली थीं। बीजेपी को 62 से 65  सीटों का नुकसान हो रहा है। जबकि समाजवादी पार्टी को इतनी ही सीटों का फायदा होता दिख रहा है। बसपा को पांच और कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान हो रहा है।
उतराखंड में भी बीजेपी की सरकार
उत्तराखंड में किसको कितनी सीटें को 44-48, कांग्रेस को 19-23, आम आदमी पार्टी को चार व अन्य को दो सीटें मिलने की संभावना है। उत्तराखंड में बीजेपी को 43 परसेंट, कांग्रेस को 23 परसेंट, आम आदमी पार्टी को छह परसेंट और अन्य को चार परसेंट वोट मिलने का अनुमान है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे
 पंजाब में, आम आदमी पार्टी 35.1 परसेंट वोट शेयर (51 से 57 सीटों) के साथ आगे चल रही है।  कांग्रेस 28.8 प्रतिशत वोट शेयर (38 से 46 सीटों) के साथ सेकेंड स्थान पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल को 21.8 परसेंट वोट शेयर और 16 से 24 सीटें मिल सकती हैं। पंजाब में हुए सर्वे में यह बात सामने आई है कि प्रदेश के वोटर सत्ताधारी कांग्रेस से नाराज हैं। सर्वे के अनुसार अभी अगर चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को सिर्फ 46 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी 56 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है।
गोवा में बीजेपी की वापसी
गोवा में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है। बीजेपी को 22-26 कांग्रेस को तीन से सात व आम आदमी पार्टी को चार से आठ सीटें मिल सकती है। अन्य को तीन से सात सीटें आ सकती है। एबीपी न्यूज़ सी वोटर के अनुसार बीजेपी को 39 परसेंट, कांग्रेस को 15 परसेंट, आम आदमी पार्टी को 22 परसेंट और अन्य को 24 परसेंट वोट मिल सकते हैं।

मणिपुर में फिर बीजेपी
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी बीजेपी 32-36, कांग्रेस को 18-22, एनपीएफ को दो से छह व अन्य को चार सीटें मिल सकती है। बीजेपी को 40 परसेंट वोट, कांग्रेस को 35 परसेंट व एनपीएफ को छह परसेंट वोट आने का अनुमान है। अन्य को 17 परसेंट वोट शेयर जाने का अनुमान है।