हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में मारा गया, बिहार में मर्डर और डकैती के मामले में था वांटेड
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सिंभावली में नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के साथ एनकाउंटर में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश डब्लू यादव मारा गया। डब्लू यादव बिहार में मर्डर और डकैती के कई मामलों में वांटेड था। पुलिस ने उसके पास से आधुनिक आर्म्स बरामद किये हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सिंभावली में नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के साथ एनकाउंटर में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश डब्लू यादव मारा गया। डब्लू यादव बिहार में मर्डर और डकैती के कई मामलों में वांटेड था। पुलिस ने उसके पास से आधुनिक आर्म्स बरामद किये हैं।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, दो की मौत, 29 श्रद्धालु घायल
Hapur, Uttar Pradesh | W Yadav, who had a bounty of 50 thousand on his head, was killed in an encounter in Hapur. He was a resident of Begusarai, Bihar. He was wanted in a murder case from Bihar. He was killed in a joint operation of UP STF and Bihar Police. The encounter took… pic.twitter.com/2ei2l8RX39
— ANI (@ANI) July 28, 2025
बताया जाता है कि रविवार की रात को सिंभावली पुलिस बडढा नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रोकने का इशारा किया, तो बदमाश ने पुलिस पर तुरंत गोली चला दी। बदमाश ने जंगल के रास्ते भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, इस दौरान यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और एसटीएफ बिहार नहर पुल पर पहुंची,जो बदमाश का पीछा कर रही थी।
पुलिस की तीनों टीमों संयुक्त रूप से जंगल में कमिंग कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश लगातार पुलिस पर गोली चल रहा था। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को अरेस्ट कर हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर में मर गया बदमाश बिहार के जनपद बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल पुलिस स्टेशन एरिया के ज्ञानडोल निवासी डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव है। बदमाश पर बिहार से कई मामलों में वांछित चल रहा था। 50 हजार का इनामी था। बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का किडनैप कर मर्डर करने के मामले में आरोपी डब्लू यादव फरार चल रहा था।