धनबाद में 22 सितंबर को मिले 94 कोरोना पॉजिटिव, जिले मे संक्रमितों की संख्या 4663 हुई

धनबाद जिले में  मंगलवार 22सितंबर को 94 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें  रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव में मिले 50 पॉजिटिव भी शामिल हैं।इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4663 हो गयी है। अब तक 53 पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3500 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 

धनबाद में 22 सितंबर को  मिले 94 कोरोना पॉजिटिव, जिले मे संक्रमितों की संख्या 4663 हुई
  •  रेपिड टेस्ट ड्राइव में मिले 50संक्रमित
  • 37 स्थानों पर 5729 लोगों की जांच 
  • कोरोना को हराकर सात हॉस्पीटल से 68 हुए डिस्चार्ज
  • कोविड-19 के441 एक्टिव केस 
  • बाघमारा में नौ कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू लगा
  • 11 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त

धनबाद। जिले में  मंगलवार 22सितंबर को 94 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें  रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव में मिले 50 पॉजिटिव भी शामिल हैं।इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4663 हो गयी है। अब तक 53 पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3500 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में की जा रही है। रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव के तहत आज 37 स्थान पर चलाये गये अभियान में 5729 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 50 (0.9%) लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। सबसे अधिक संक्रमित बीसीसीएल डिस्पेंसरी तेतुलमारी में मिले। यहां 724 लोगों की जांच में आठ लोग पॉजिटिव मिले।जीवीटी केंदुआडीह में 142, कुस्तौर रीजनल हॉस्पिटल 123, सीएचसी टुंडी 117, मिडिल स्कूल केसका 118, एपीएचसी रघुनाथपुर 127, आमकुड़ा पंचायत 71, राजस्थानी धर्मशाला कतरास 264 तथा जगलाल हरिजन मिडिल स्कूल खेशमी में 82 लोगों की जांच में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।

कोरोना को हराकर सात हॉस्पीटल से 68 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर सात हॉस्पीटल से 68 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 20, रेलवे भूली से 18, पीएमसीएच कैथ लैब से 15, टाटा अस्पताल जामाडोबा से 7, बीसीसीएल भूली और सिम्फर से तीन-तीन तथा वेडलॉक ग्रीन्स से 2 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।

कोविड-19 के441 एक्टिव केस 
जिले में कोरोना के अभी 441 एक्टिव केस है। पीएमसीएच कैथ लैब में 68, सदर अस्पताल में 91, निरसा पॉलिटेक्निक में 119, एसएसएलएनटी 9,  टाटा अस्पताल जामाडोबा में 25, बीसीसीएल अस्पताल भूली 23, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 72, वेडलॉक ग्रीन्स में 13, किंग्स रिजॉर्ट में 17, सिम्फर में चार एक्टिव केस है।
बाघमारा में नौ कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू लगा
बाघमारा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने राधा नगर में 3, हाथुडीह, दलुडीह, पादुगोड़ा, हरिणा, नगदा, नवागढ़ में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

11 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री श्याम नारायण राम ने 11 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।उन्होंने धनबाद में हल्दी पट्टी रोड नियर हनुमान मंदिर, प्रभा कुटीर टेलीफोन एक्सचेंज रोड, रघवार नगर नियर कुंज बिहार आमाघाटा, बाघमारा में भाटडीह, राजगंज, लोहा पट्टी, खरखरी, हरिणा 101, बलियापुर में पांडेडीह घटवार टोला, पुटकी में बलिहारी को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।डीएवी पाथरडीह में 86, लोदना डिस्पेंसरी 157, लायकडीह डिस्पेंसरी 222, सीएचसी बाघमारा 111, हाई स्कूल प्रधानखंता 101 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो-दो संक्रमित मिले।गोंदुडीह डिस्पेंसरी में 81, मुनिडीह दुर्गा मंदिर 150, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 107, यूएमएस मुगमा में 81 लोगों की जांच में तीन-तीन लोग संक्रमित मिले।एनटीएसटी डिस्पेंसरी में 279 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में पांच-पांच व्यक्ति संक्रमित मिले।यूएमएस भूतगढ़िया 151, भौंरा हॉस्पिटल 122, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 123, पंचायत भवन मैरनवाटांड 54, पार्षद मिडिल स्कूल पिठाकियारी 18, मेढा पंचायत 238, डूमरकुंडा उत्तर 52, काली पहाड़ी दक्षिण 58, यूएएमएस जोलहाडीह 87, यूएमएस सुसनलिया 94, एपीएचसी चिरकुंडा 152, वार्ड विकास केंद्र वार्ड नंबर 16 में 104, ऑफिसर क्लब सिंदरी 22, सीएचसी बलियापुर 56, गर्ल्स हाई स्कूल गोमो 91 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 167 लोगों की जांच में सभी लोग कोरोना निगेटिव पाये गये।