धनबाद: लोकसभा चुनाव में आठ कैंडिडेट का नॉमिनेशन कैंसिल

धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन करने वाले आठ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है. मो. फैसल खान, सुरेश चंद्र माहाथा, द्वारिका प्रसाद कुशवाहा, कार्तिक महतो, मनीष कुमार सिंह, विष्णु महतो, रवि शंकर मिश्रा तथा राम प्रसाद सिंह का नॉमिनेशन कैंसिल हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विभिन्न धाराओं के प्रावधान के तहत उपरोक्त उम्मीदवारों का नामांकन अस्वीकार किया गया है. जिन उम्मीदवारों का नामांकन अस्वीकार किया गया है उन्हें रिजेक्शन ऑर्डर की प्रति उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल 2019 को अपराह्न 3:00 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा उसी दिन 3:30 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे.