बिहार में एक दिन में मिले 7494 नये कोरोना पॉजिटिव, घट रही संक्रमण रेट

बिहार में शुक्रवार को 7494 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में स्टेट में 14,131 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। जबकि 77 लोगों की मौत हो गयी है। 

बिहार में एक दिन में मिले 7494 नये कोरोना पॉजिटिव, घट रही संक्रमण रेट

पटना। बिहार में शुक्रवार को 7494 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में स्टेट में 14,131 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। जबकि 77 लोगों की मौत हो गयी है। 
स्टेट में कोरोना संक्रमण की रेट में लगातार कमी हो रही है। संक्रमण रेट 6.91 परसेंट हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण रेट में 1.02 परसेंट की कमी आई है। स्टेट में संक्रमितों के स्वस्थ होने की रेट 83.38 परसेंट हो गयी है। 

पटना में 967 नये संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 967 नये संक्रमित मिले हैं। स्टेट के अन्य 24 जिलों में सौ से अधिक नयेकोरोना संक्रमित की पहचान की गई। अररिया में 194, औरंगाबाद में 152, बेगूसराय में 273, दरभंगा में 115, पूर्वी चंपारण में 321, गया में 350, गोपालगंज में 387,जमुई में 157, कटिहार में 389, किशनगंज में 158, मधेपुरा में 197, मधुबनी में 220, मुंगेर में 231, मुजफ्फरपुर में 291, नालंदा में 201, पूर्णिया में 441, सहरसा में 264, समस्तीपुर में 240, सारण में 201, शेखपुरा में 125, सीवान में 202, सुपौल में 268, वैशाली में 193 और पश्चिमी चंपारण में 164 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
अब तक 5.44 लाख संक्रमित स्वस्थ हुए
स्टेट में अबतक पांच लाख 44 हजार 445 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक छह लाख 37 हजार 679 संक्रमितों की पहचान हुई है। स्टेट में अब तक 3670 पेसेंट की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। अबतक 2,78,39,046 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 89,563 हो गई है। 

27 दिनों में सात परसेंट से कम हुई संक्रमण रेट
स्टेट में कोरोना संक्रमण रेट 28 दिनों के बाद सात परसेंट से कम हुई। स्टेट में विगत 16 अप्रैल को संक्रमण दर 6.22 परसेंट था। उस दिन एक लाख 404 सैंपल की जांच में 6283 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी।