ब्लैक डायमंड, रांची, गया और देवघर इंटरसिटी समेत 20 ट्रेनें कैंसिल

रेलवे ने रांची-धनबाद इंटरसिटी, रांची-देवघर इंटरसिटी, धनबाद-गया इंटरसिटी और धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसीआर और धनबाद रेल डिवीजन ने इन ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना ट्विटर पर जारी कर दी है।

ब्लैक डायमंड, रांची, गया और देवघर इंटरसिटी समेत 20 ट्रेनें कैंसिल

धनबाद। रेलवे ने रांची-धनबाद इंटरसिटी, रांची-देवघर इंटरसिटी, धनबाद-गया इंटरसिटी और धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसीआर और धनबाद रेल डिवीजन ने इन ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना ट्विटर पर जारी कर दी है।

धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 23 मई से धनबाद से और 24 मई से हावड़ा से अगले आदेश तक बंद हो जायेगी। धनबाद रांची इंटरसिटी 24 मई से दोनों से नहीं चलेगी। रेलवे ने इसका कारण पर्याप्त पैसेंजर्स का न मिलना बताया है। 

पुअर ऑक्युपेंसी के ट्रेनें अगले आदेश तक कैंसिल रहेंगी
03305-धनबाद गया स्पेशल एक्सप्रेस 23.05.2021 से
03306-गया धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस 23.05.2021 से
03320 -रांची देवघर स्पेशल एक्सप्रेस 23.05.2021 से
03319 - देवघर रांची स्पेशल एक्सप्रेस 24.05.2021 से

धनबाद और कोलकता के बीच यात्रा में होगी परेशानी

रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद धनबाद रेल डिवीजन ने दोनों ट्रेनों को बंद करने की नोटिस जारी कर दी। इससे पहले धनबाद से हावड़ा जाने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस और रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जी कैसिंल की जा चुकी है। अब कोलकाता और रांची जाने वाली दो और महत्वपूर्ण ट्रेनों को कैंसल करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि दोनों ही ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या बहुत कम है। इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।इसके मद्देनजर ही अगले आदेश तक दोनों ट्रेनें कैंसिल की जा रही है। परिस्थिति सामान्य होने पर फिर से इन ट्रेनों को चलाने की अनुमति ली जाएगी।

आसनसोल-हावड़ा अग्निवीणा भी बंद

ईसीआर ने आसनसोल से हावड़ा जाने वाली अग्निवीणा एक्सप्रेस को 21 मई से कैंसिल कर दिया है। बोर्डर एकिया से लोग आसनसोल जाकर इस ट्रेनपकड़ते थे। सुबह नौ बजे तक यह ट्रेन हावड़ा पहुंचा देती है।

झारखंड-बिहार के यात्रियों की बढ़ी परेशनी

पूर्व रेलवे द्वारा दस ट्रेनों को रद करने के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे ने भी 10 ट्रेनों कोे कैंसिल किया है। इनमें धनबाद-गया और रांची-देवघर शामिल हैं। धनबाद-गया झारखंड और बिहार को जोड़ती थी।
वाया गोमो नई दिल्ली जाने वाली तीन राजधानी एक्सप्रेस कैंसिल
रेलवे ने भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को भी कैंसिल करने का एलान कर दिया है। तीनों राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक टाटानगर दूसरी आगरा और तीसरी संबलपुर होकर चलती है। तीनों ट्रेनें अलग-अलग डेट में कैंसिल रहेंगी। इस मामले की जानकारी साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर पैसेंजर्स को जानकारी दी है। एकजून तक तीनों ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। ये तीनों ट्रेनें धनबाद जिले के वाया गोमो स्टेशन होकर चलती हैं। इससे पहले रेलवे ने सियालदह-बीकानेर दुरांतो एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया है। यह ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक कैंसिल है।

जिस डेट में कैंसिल रहेंगी ट्रेनें

02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया टाटानगर-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 27, 28 व 31 मई को कैंसिल।
02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया गोमो-टाटानगर राजधानी एक्सप्रेस 22, 25, 29 व 29 मई और एक जून को कैंसिल।
02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया संबलपुर-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 22 व 29 मई को कैंसिल। 
02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया गोमो-संबलपुर राजधानी एक्सप्रेस 23 व 30 मई को कैंसिल।
02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया आद्रा-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 26 मई को कैंसिल।
02826 नई दिल्ली- भुवनेश्वर वाया गोमो-आद्रा राजधानी एक्सप्रेस 28 मई को कैंसिल।