धनबाद में 19 मई को 109 कोरोना संक्रमित मिले, 134 स्वस्थ हुए, लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं

धनबाद जिले में बुधवार 19 मई को कोरोना पेसेंट मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 136 पेसेंट ठीक होकर घर लौटे हैं। कोरोना से आज लोगों की मौत हुई है। 

धनबाद में 19 मई को 109 कोरोना संक्रमित मिले, 134 स्वस्थ हुए, लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं

धनबाद। जिले में बुधवार 19 मई को 109 कोरोना पेसेंट मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 136 पेसेंट ठीक होकर घर लौटे हैं। कोरोना से आज लोगों की मौत हुई है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,807 हो गयी है। इनमें से 12,786 ठीक हो चुके हैं। अब तक 356 लोगों की मौत हुई है। अभी 1665 एक्टिव केस हैं। 
कोरोना को मात देकर 136 डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज 136 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 103 तथा होम आइसोलेशन में 33 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।