बिहार में 1007 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमण रेट पहुंची 0.88 परसेंट

बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख 13 हजार 880 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1007 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट में कोरोना संक्रमण रेट शनिवार को 0.88 पर रही। 

बिहार में 1007 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमण रेट पहुंची 0.88 परसेंट

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख 13 हजार 880 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1007 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट में कोरोना संक्रमण रेट शनिवार को 0.88 पर रही। 
पटना सहित सभी 38 जिलों में सौ से कम मिले नए संक्रमित मिले।स्टेट के 12 जिलों में दस से कम नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। औरंगाबाद में तीन, कैमूर में दो,बांका में एक, भोजपुर, बक्सर. जहानाबाद में पांच-पांच, लखीसराय में छह, पश्चिमी चंपारण ,जमुई व शेखपुरा में सात-सात, नालंदा व शिवहर में नौ-नौ संक्रमित मिले हैं। 
26 जिलों में दस से सौ के बीच नये पॉजिटिव
स्टे के 26 जिलों में दस से सौ के बीच नये कोरोना पेसेंट मिले हैं।  पटना में 71, अररिया में 26, बेगूसराय में 26, भागलपुर में 12, दरभंगा में 48, पूर्वी चंपारण में 31, गया में 18, गोपालगंज में 34, कटिहार में 35, खगड़िया में 12, किशनगंज में 32, मधेपुरा में 49, मधुबनी में 54, मुंगेर में 67, मुजफ्फरपुर में 37, नवादा में 49, पूर्णिया में 41, रोहतास में 11, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 38, सारण में 35, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 43, सुपौल में 83 और वैशाली में 24 नये संक्रमित मिले हैं।