यूपीएससी में सफल सुनीता का बोकारो पेंटीकॉस्टल स्कूल में हुआ स्वागत

धनबाद: यूपीएससी परीक्षा में 269 वां रैंक हासिल करने वाली कुमारी सुनीता दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल में क्लास 11 व 12 के विद्यार्थी को सफलता का टिप्स दिये. सुनीता ने कहा कि जीवन की सफल उड़ान विद्यालय से ही शुरू हो जाती है. स्कूल लाइफ की सीख ही बड़ी से बड़ी परीक्षा में सहयोगी होती है. सफलता के लिए दृढ़ निश्चय का होना मायने रखता है. स्कूल की प्रिंसिपल रीता प्रसाद ने सुनीता को स्टार मेडल से सम्मानित किया. प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल को सुनीता जैसी होनहा रस्टूडेंट का गौरव है. स्कूल के डायरेक्टर डॉ डीएन प्रसाद ने कहा कि सफलता के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन पिन प्वाइंट होकर मेहनत करने वालों को भी असफलता नहीं मिलती. सुनीता की प्रारंभिक पढ़ाई दी पेंटीकॉस्टल स्कूल में ही हुई है चास के मेयर ने गांव पहुंच सुनीता को दी बधाई चास: चास म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के मेयर भोलू पासवान सुनीता गांव खेदाडीह आवास पहुंच कर सुनीता के साथ-साथ उनके माता पिता को बधाई दी.मौके पर मेयर के साथ टुनटुन मिश्रा, बाबू सिन्हा, अभिजीत मोदक, आदित्य कुमार, रवि पासवान, प्रेम पासवान, बावला कुमार राज, किशोर कुमार, गुड्डू कुमार व अंतिम कुमार भी थे.