धनबाद: विजय झा ने सपरिवार बाघमारा BJP MLA के खिलाफ सत्याग्रह किया

धनबाद:बियाडा के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी विजय कुमार झा ने गुरुवार को सपरविार बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो  सत्याग्रह किया. विजय झा, उनकी पत्नी डा शिवानी झा व परिवार के अन्य मेंबर के साथ बड़ी संख्या में लोग गांधी सेवा सदन में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह पर बैठे. विजय झा ने कहा कि बाघमारा में आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. विजय झा ने अपने एक दिवसीय सत्याग्रह के माध्यम से यह मैसेज दिया कि बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो चाहे जितनी भी कोशिशें कर लें, लोगों को सतायें, लेकिन उनके खिलाफ उठने वाली विरोध का स्वर अब नहीं दबेगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि एमएलए ढुल्लू महतो इलाके में अपने खिलाफ उठने वाले हर आवाज़ को दबाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं. राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की लूट हो, या रंगदारी का मामला या, फिर किसी असहाय पर अत्याचार का मामला सब सामने हैं. मीडिया से बात करने के दौरान विजय झा थोड़ी देर के लिए भावुक हुए लेकिन फिर खुद को संभालते हुए बेबाव तरीके से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि एमएलए ढुल्लू महतो अपने खिलाफ हर एक मामले को दबाना चाहते हैं. विरोधी करने वालों के खिलाफ कभी दलित उत्पीड़न का केस तो कभी यौन उत्पीड़न का केस करके तो कभी उनकी संपत्ति को सरकारी संपत्ति बताकर परेशान करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. विजय झा की पत्नी डॉ शिवानी झा ने कहा के मैं दशकों से एक चिकित्सक के रूप में बाघमारा की जनता की सेवा करती आ रही हूँ. कभी किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखा बावजूद इसके लोकल एमएलए के द्वारा महिला गैंग से उनके परिवार को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई.उनके पति पर दलित उत्पीड़न का केस किया गया. बेटे खिलाफ झूठी केस करवायी गयी. वह उनके उम्मीदों को डिगा नहीं सकते हैं. बाघमारा में एमएलए के आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.विजय झा के साथ बड़ी  संख्या में धनबाद व बाघमारा के लोग गांधी सेवा सदन में सत्याग्रह में शामिल हुए.