धनबाद: उज्ज्वला योजना गरीबों के आंसू पोछने के लिए नहीं दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए: हेमंत
- Ex CM ने चुनावी सभा में बीजेपी पर बोला हमला
- बीजेपी से जनता को सावधान रहने की अपील
- पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में बाघमारा व टुंडी में की जनसभा धनबाद: झारखंड के एक्स सीएम व जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि गरीबों की आंखों का आंसू पोछने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर वितरण नहीं किया जा रहा है. इस योजना के पीछे का सच कुछ और है. गैस सिलिंडर बनाने वाले बीजेपी नेताओं के दोस्त हैं. दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों को मुफ्त में सिलिंडर दिए जा रहे हैं. हेमंत रविवार को गिरिडीह से जेएमएम कैडिडेट जगन्नाथ महतो के पक्ष में बाघमारा पोलो ग्राउंड व पूर्वी टुंडी मोहलीडीह बडबाद मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. टुंडी में हेमंत ने संथाली में संबोधन कर आदिवासियों को साधने की कोशिश की. हेमंत ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता को बीजेपी से सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक एवं किसानों के लिए यह चुनाव नहीं बल्कि चुनौती है. बीजेपी ने पिछले चुनाव में झूठे-झूठे वादें करके वोट लिए. नरेंद्र मोदी ने लोगों के बैंक अकाउंट में 15-15 लाख रुपये देने की बात कही थी. बैंकों में लोगों का खाता खुलवाया गया. 15 लाख देने के बजाय नोटबंदी करके लोगों के घरों का पैसा भी ले लिया गया.झारखंड की सरकार ने सीएनटी एसपीटी कानून में छेड़छाड़ किया, गलत स्थानीय नीति बनायी. जमीन का पट्टा तक रद्द किया गया. जमीन का रशीद कटना बंद किया गया. झारखंड के युवाओं को नौकरी के लिए अयोग्य तक बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति, जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को भारी मतों से जीतायें. हेमंत ने आजसू कैंडिडेट चंद्र प्रकाश चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सबसे अधिक समय तक पेयजल व स्वच्छता मंत्री रहे. लोगों को पीने या सिंचाई तक का पानी नहीं मिला. सभा में कैंडिडेट जगरनाथ महतो, एक्स मिनिस्टर डा सबा अहमद, मथुरा महतो, रहमेश टुड्डू, देबू महतो, भाष्कर ओझा, मन्नू आलम समेत अन्य उपस्थित थे.






