पश्चिम बंगाल: हुगली में TMC जिंदाबाद नहीं बोला तो गर्ल्स स्टूडेंट को बंधक बनाया, प्रोफेसर के साथ मारपीट

बांग्ला भाषा के प्रोफेसर सुब्रत चट्टोपाध्याय पर TMC समर्थकों का हमला कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली के एक कॉलेज में बुधवार को टीएमसी और ममता जिंदाबाद नहीं बोलने पर दो छात्राओं को बंधक बनाकर उनसे दुर्व्यवहार की गयी. छात्राओं को बचाने आये कॉलेज के प्रोफेसर सुब्रत चट्टोपाध्याय के साथ भी मारपीट की गयी. सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को पीड़ित प्रोफेसर सुब्रत चट्टोपाध्याय से बात की और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने मामले में टीएमसी छात्र परिषद के दो सदस्यों संदीप पाल और विजय सरकार को गिरफ्तार कर लोकल कोर्ट में पेश किया, कोर्ट से दोनों को दो दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया. टीएमसी ने प्रोफेसर की कंपलेन के आधार पर स्थानीय तृणमूल पार्षद तन्मय देव प्रमाणिक को शो कॉज नोटिस जारी किया है. टीएमसी जिला अध्यक्ष दिलीप यादव वएमएलए प्रवीर घोषाल ने पीड़ित प्रोफेसर से मुलाकात कर उनसे माफी मांगी. टीएमसी नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ताकि आगे इस प्रकार की घटनाएं न हो सके. क्या है मामला हुगली के हीरालाल पॉल कॉलेज में बुधवार की शाम टीएमसी जिंदाबाद, ममता बनर्जी जिंदाबाद के नारे नहीं लगाने पर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के कुछ लोग दो छात्राओं को घेरे रेखा था. कॉलेज के प्रोफेसर सुब्रत चट्टोपाध्याय ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गयी. आरोप है कि बांग्ला भाषा के प्रोफेसर सुब्रत चट्टोपाध्याय पर स्थानीय पार्षद तन्मय देव प्रमाणिक की शह पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था. प्रोफेसर ने मामले की लोकल पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज करायी थी.