बिहार: वैशाली में बाल बाल बचे DGP, बस ने पुलिस चीफ की कार में टक्कर मारी, सुरक्षा में घोर लापरवाही

पटना:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रविवार को वैशाली में रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गये. वैशाली से पटना लौट रहे डीजीपी के काफिला में हाजीपुर-महुआ मार्ग पर एक बस घुस गयी. बस उनकी कार को टक्कर मार दिया.कार में बैठे डीजीपी बाल-बाल बच गये.पुलिस बस ड्राइवर को अरेस्ट कर ली है.बस को जब्त कर लिया गया है. वैशाली के महुआ में व्यापारियों के साथ पुलिस अफसरों का “संवाद” कार्यक्रम आयोजित था. DGP वैशाली से संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर वापस पटना लौट रहे थे. DGP के वाहन के काफिला में एक घुस गया और उनकी वाहन को टक्कर मार दी. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को किसी तरह की चोट तो नही लगी है. बिहार पुलिस चीफ के सुरक्षा में घोर लापरवाही सामने आयी है. मुख्य सड़क पर डीजीपी के वाहन के काफिला में आखिर बस कैसे घुस गई.पुलिस बस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.