नई दिल्ली: संजय सिंह का राज्यसभा की सदस्यता और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, आज बीजेपी ज्वाइन करेंगे

नई दिल्ली: गांधी परिवार के करीबी अमेठी राजघराने के राजा कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी राज्यसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन को इसकी जानकारी दी. संजय सिंह बुधवार को बीजेपी में शामिल होंगे.संजय सिंह का दावा है कि उनकी दूसरी पत्नी अमिता सिंह भी कांग्रेस छोड़ेंगी. संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह अमेठी से बीजेपी एमएलए हैं. संजय सिंह इस बार का लोकसभा चुनाव सुल्तानपुर से लड़े थे. उन्हें बीजेपी की मेनका गांधी ने हराया था. गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय सिंह को बाद में कांग्रेस ने असम से राज्यसभा सांसद बनाया था. 1980 में जब नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने अमेठी से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो संजय सिंह ने संजय गांधी को अपना समर्थन दिया. संजय सिंह पहले भी एक बार कांग्रेस छोड़ चुके हैं. उन्होंने इस बार इस्तीफा देने के बाद कहा कि बहुत सोच-विचार कर फैसला किया है. कांग्रेस में 15-20 सालों से संवादहीनता की स्थिति बनी हुई है. संजय सिंह का कहना है कि वह बिना शर्त बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.