एयर एशिया की Ranchi-Delhi Flights सेवा 20 मई से

रांची: रांची-दिल्ली के लिए एयर एशिया 20 मई से नई विमान सेवा शुरू कर रही है. विमान सुबह 11:45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और 1:50 में दिल्ली पहुंचेगा. विमान सुबह 9:35 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेगा और 11:15 में रांची पहुंचेगा. विमान में कुल 180 सीटें हैं. फिलहाल ऑनलाइन ऑफर के तहत रांची से दिल्ली का किराया 2297 रुपये है. सामान्य दर छह हजार रुपये है. फिलहाल एयर एशिया के तीन विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता व दिल्ली रूट पर संचालित किया जा रहा है. पहले रांची से दिल्ली वाया कोलकाता था. अब रांची से दिल्ली के लिए सीधे उड़ान भरेगा.