झारखंड: पीएम मोदी ने दी कांग्रेस को चुनौती, राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए

चाईबासा: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि हिम्मत है तो एक्स पीएम रांजीव गांधी के नाम-सम्मान व नाम पर चुनाव लड़ें. कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा है कि 'नामदार और उनके साथी अमर्यादित भाषा में प्रधानमंत्री को गाली देते रहते हैं. मैंने एक सभा में पुराने बोफोर्स के भ्रष्टाचार को याद कराया तो तूफान आ गया. कुछ लोगों के तो पेट में इतना दर्द हुआ कि बस दहाड़ मारकर रोना ही बाकी रह गया. कांग्रेस को बिच्छू काट गया, तूफान आ गया ये जितना रोयेंगे उतना ही उनकी सच्चाई लोगों के सामने आयेगी. ये वही लोग हैं जो हमेशा अमर्यादित भाषा में पीएम को गाली देते हैं. पीएम सोमवार को चाईबासा में झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट लक्षमण गिलुआ के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. पीएम ने कहा कि मैं पूरी कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो आगे जो दो चरण का चुनाव बाकी है वहां इसी राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर देख ले. दिल्ली व भोपाल का चुनाव भी अभी बाकी है. दिल्ली, पंजाब और भोपाल में भी उन्हीं के मान-सम्मान के मुद्दे पर चुनाव लड़कर देख लेते हैं, यदि दम है तो कांग्रेस इसी मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में आकर दिखाए. देखते हैं कि बाजू में कितना जोर है.उल्लेखनीय है कि पीएम ने शनिवार को यूपी के प्रतापगढ़ की चुनावी सभा में कहा था कि आपके (राहुल गांधी) पिताजी (राजीव गांधी) को आपके राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जायेगा. यह देश गलतियां माफ करता है लेकिन धोखेबाजी को कभी नहीं माफ करता. राहुल, प्रियंका के साथ कांग्रेस समेत बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा समेत कई नेताओं ने इस बयान की निंदा करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया. बावजूद पीएम आज चाईबासा में एक फिर से निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'ये (कांग्रेसवाले) जितना रोयेंगे उतनी ही पुरानी सच्चाई आज की पीढ़ी को पता चलेगी. 20वीं सदी में देश को कैसे एक परिवार ने लूटा, बर्बाद किया, यह भी 21वीं सदी के नौजवानों को पता रहना चाहिए.' उन्होंने कहा कि मैं नामदार के परिवार और उनके रागदरबारियों, चेले चपाटों को चुनौती देता हूं आज का चरण तो पूरा हो गया, आगे के दो चरण बाकी हैं, अगर हिम्मत है तो कांग्रेस के वह पूर्व प्रधानमंत्री, जिन पर बोफोर्स के भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर आइए मैदान में. देखिए, खेल कैसे खेला जाता है. अगर आपमें हिम्मत है, दिल्ली में अभी चुनाव बाकी है, आपके उस पूर्व प्रधानमंत्री के, जिनको लेकर आप दो दिनों से आंसू बहा रहे हो तो आओ चुनाव मैदान में. भोपाल गैस लीक कांड की चर्चा मोदी कहा कि भोपाल में हजारों लोग, जो गैस लीक में मर गये थे और उस समय के पीएम ने जो काम किया था, वह सामने आ जायेगा. उनका परिवार हिसाब कर देगा.। ये मेरी चुनौती है. अगर आपको इतना दम है तो मैदान में आइए. सिर नीचे कर भागने की कोशिश मत करना, आप अपनी बात लेकर आईए, हम अपनी. कैसे थे वो प्रधानमंत्री, क्या-क्या कर गए हैं? मुझमें ताकत है आपके सामने चुनौती रखने की. कांग्रेस और महामिलावटी इस चौकिदार के चुनौती को स्वीकार करते हैं या नहीं. मोदी ने कहा कि इन महामिलावटी दलों में एक-दूसरे का हर तरह का गुनाह माफ होता है. 50-60 साल से जो दरबारी इन्होंने पाले-पोसे हैं, जो इकोसिस्टम तैयार किया गया है, वह इनके हर प्रकार के दाग धोने का काम कर रहा है. महामिलावटियों ने देश को बुरी तरह जकड़ रखा था. मैं उसको तोड़ने में बहुत हद तक कामयाब हो गया हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र (घोषणा पत्र) में एलान किया है जो नक्सलियों की मदद करते हैं, उनको सम्मान दिया जायेगा. देशद्रोह का कानून ही हटा देंगे. कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी करने वाले क्या देशद्रोही नहीं हैं. तो फिर क्या यह कानून हटना चाहिए. कांग्रेस नक्सलियों और आतंकियों को खुली छूट देने का प्लान बना रही है. जब मैं चौकीदार पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार करता हूं तो उनको बिच्छू काटता है. कहते हैं मोदी मसूद अजहर पर कार्रवाई का क्रेडिट क्यों ले रहा है. यदि कांग्रेस देश की आजादी का क्रेडिट ले रही है, तो भगवान बिरसा मुंडा, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद क्या किसी दूसरे देश के लिए लड़ रहे थे. मोदी ने कहा कि मैं आदिवासी सम्मान पर आंच भी नहीं आने दूंगा. जब तक मोदी है आदिवासियों पर कोई आघात नहीं कर सकता. हम आदिवासी कल्याण के लिए कटिबद्ध है. कानून बना दिया है जंगलों से जो भी खनिज निकलेगा जंगलों में रहनेवालों के बच्चों के उत्थान पर खर्च होगा. आदिवासी कल्याण के बजट में 30 प्रतिशत अधिक राशि का प्रावधान किया है. हमारा सपना है कि 2022 तक हर गरीब आदिवासी के पास पक्का घर हो, उसमें बिजली हो, गैस कनेक्शन हो, शौचालय हो, विकास के इन कार्यो के सामने सबसे बड़ा खतरा नक्सलवाद और आतंकवाद है. पीएम ने कहा कि जल हो जन हो जमीन हो, कोई उस पर हा‍थ नहीं लगा पायेगा, ये मैं आपसे वादा करता हूं. हमारी सरकार में जनजातीय क्षेत्रों में एकलव्‍य मॉडल स्‍कूल खोले जा रहे हैं. जनजातीय वीर-वीरांगनाओं की शौर्य गाथाएं नई पीढ़ी को प्रेरित करे, इसके लिए देशभर में स्‍मारक स्‍थलों का निर्माण हो रहा है. पीएम के साथ मंच पर सीएम रघुवर दास, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, लोजपा के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, बीजेपी कैंडिडेट लक्षमण गिलुआ समेत कई एमएलए मौजूद थे.