पंजाब: गुरुदासपुर में सनी देओल के 100 किमी रोड शो में उमड़ी भीड़,ट्रक पर बैठ किया प्रचार

गुरदासपुर: फिल्म स्टा्र व बीजेपी कैंडिडेट सनी देओल ने गुरुवार को 100 किमी रोड शो कर अपना प्रचार शुरु किया. गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में सनी का रोड शो बेहद खास अंदाज में चला. सनी अपनी सुपर हिट फिल्‍म 'गदर' की याद दिलाते हुए ट्रक की छत पर बैठकर रोड शो किये. रोड शो दोपहर 12 बजे शुरू होकर रात 10 बजे तक चला. सनी देओल ने गुरदासपुर के ध्यानपुर धाम में हाजरी लगाई, गुरुद्वारा साहिब में चल रहे सुखमनी साहब पाठ में भी शामिल हुए. इसके बाद वह डेरा बाबा नानक में पहुंचे और वहां सीमा से पाकिस्‍तान में चार किलोमीटर दूर श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए.सनी देओल ट्रक की छत पर सवार होकर लोगों से रूबरू हो रहे थे. पंजाब का यह सबसे बड़ा रोड शो था. सनी देओल ने कहा मोदी सरकार के प्रयास से बन रहे कारिडोर से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. यह चुनाव देश के लिए बेहद अहम है. गुरदासपुर से भाजपा को जिताकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनायें.