पंजाब: पठानकोट में प्रियंका गांधी की रोड शो में उमड़ी भीड़

पठानकोट: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को गुरुदासपुर से कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ के समर्थन में रोड शो की. प्रियंका के रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए बेचैन थे. प्रियंका का जबरदस्त स्वागत किया. सड़कों पर भारी भीड़ थी और लोग मकानों और इमारतों की छत पर खड़े थे. लोग प्रियंका पर पुष्प वर्षा भी कर रहे थे. प्रियंका खुली गाड़ी में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और गुरदासपुर से कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ के साथ सवार थीं.जगह-जगह प्रिंयका ने रुककर लोगों को संबोधित किया. प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी पांच साल में सबसे बड़े कलाकार साबित हुए हैं. पीएम को ऑस्कर अवार्ड दिलायेंगे. [caption id="attachment_32978" align="alignnone" width="300"] प्रियंका के रोड शो में उमड़ी भीड़.[/caption] प्रियंका ने लोगों से कहा, सुनील जाखड़ को जितायें.रोड शो के दौरान प्रियंका ने लोगों के साथ संवाद भी किया.उन्होंने लोगों से पूछा, सुनील जाखड़ को जितायेंगे. आप लोगों को नेता चाहिए या अभिनेता. लोगों ने कहा-नेता. प्रियंका ने कहा कि फिर 19 मई को सुनील जाखड़ और कांग्रेस को वोट दें.उन्होंने कहा कि सबसे बडे अभिनेता तो पीएम नरेंद्र मोदी है. वह पिछले पांच साल में सबसे बड़े अभिनेता साबित हुए हैं. जीएसटी ने आम लोगों को परेशान किया.कांग्रेस ने 70 साल में विकास करवाया, लेकिन मोदी ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.एक बिजनेसमैन को राफेल का टेंडर दे दिया.वन रैंक वन पेंशन को हक देकर मोदी अहसान जता रहे हैं.प्रियंका का रोड शो पठानकोट के शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर वाल्मीकि चौक पर समाप्त हुआ. रोड शो यह शहर के मुख्य सड़कों से गुजरा. प्रियंका ने बाल्मिकी चौक पर सभा को संबोधित कर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.  1984 के सिख दंगा पीड़ितों ने किया प्रदर्शन [caption id="attachment_32980" align="alignnone" width="300"] 1984 कं दंगा पीड़ितों का प्रदर्शन.[/caption] प्रियंका के रोड शो के दौरान एक जगह 1984 के दंगा पीडितों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने हाथों में एक्स पीएम राजीव गांधी और एमपी कमलनाथ के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर ले रखे थे. प्रदर्शनकारियों ने सिख विरोधी दंगे के लिए जिम्मदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए नारे लगाये. बावजूद प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो बिना किसी व्यवधान के चलता रहा और कोई विवाद या झड़प जैसी स्थिति नहीं आयी.