झारखंड:प्रदीप बलमुचू ने सुदेश से की गुफ्तगू, डुंगडुंग झापा से,एलजेपी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

बलमुचु का सीएम के खिलाफ लड़ने से इनकार [caption id="attachment_41358" align="alignnone" width="300"] आजसू ऑफिस में प्रदीप बलमुचू.[/caption] रांची:झारखंड कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट व एक्स राज्यसभा एमपी प्रदीप बलमुचू मंगलवार को रांची आजसू अफिस पहुंचे. बलमुचु ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी से गुफ्तगू की. बलमुचू आजसे की टिकट पर घाटशिला से चुनाव लड़ना चाहते हैं. महागठबंधन में घाटशिला सीट जेएमएमके कोटे में गयी है. बलमुचुर हेमंत से भी मिले थे लेकिन बाात नहीं बन सकी. गाठशिला सीट से बलमुचू पहले एमएलए रह चुके हैं. कांग्रेस ने दिया रघुवर के खिलाफ लड़ने का ऑफर किया इनकार कांग्रेस ने प्रदीप कुमार बलमुचू को पूर्वी सिंहभूम से सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. बलमुचू इसके लिए तैयार नहीं हैं.बलमुचू ने कांग्रेस का ऑफर ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कै कि पहले मांगा था तो क्यों नहीं दिया. वह हर हाल में घाटशिला विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. बलमुचु ने कहा कि वह आजसू सुप्रीम सुदेश महतो व चंद्र प्रकाश चौधरी से मिले हैं. राजनीतिक बातचीत हुई है. एक्स आइपीएस रेजी डुंगडुंग झारखंड पार्टी के टिकट पर सिमडेगा से लड़ेंगे रांची: झारखंड पुलिस के एडीजी से वीआरएस देने वाले एक्स आइपीएस अफसर रेजी डुंगडुंग झारखंड पार्टी के टिकट पर सिमडेगा के से चुनाव लड़ेंगे. एनोस एक्का की पार्टी झापा ने डुगडुंग के कैंडिडेट बनाया है. झापा ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. झपा ने कोलेबिरा से आइरिन एक्का, सिमडेगा से रेजी डुंगडुंग, तोरपा से सुभाष कोनगाड़ी, गुमला से सरोज लकड़ा, खरसावां से जीगी हेमरोम, चक्रधरपुर से सुखदेव हेंब्रोम, खिजरी से सुनील केरकेट्टï, तमाड़ से डॉ. प्रकाश चंद्र उरांव व खूंटी से राम सूर्या मुंडा को उतारा है. एलजेपी 50 विधानसभा  सीटों पर लड़ेगी: चिराग पासवान नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में एलजेपी राज्य की 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि लोजपा झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. अपने बूते वह पचास प्रत्याशी उतारेगी. एलजेपी पहली बार बिहार के बाहर इतनी बड़ी संख्या में लोजपा अपने उम्मीदवार बिहार के बाहर उतार रही है. एलजेपी ने पांच कैंडिडेटों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. चिराग के एलजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह ह पहला विधानसभा चुनाव होगा. पांच प्रत्याशियों की पहली सूची जारी विधानसभा  प्रत्याशी छतरपुर शशिकांत कुमार पांकी रामदेव प्रसाद यादव भवनाथपुर रेखा देवी हुसैनाबाद आनंद प्रताप सिंह विश्रामपुर शशिरंजन धर दूबे