धनबाद:पुलिस ने झाड़ूडीह में बिजनसमैन पर जानलेवा हमलाकांड के तीनों आरोपियों को जेल भेजा

धनबाद:धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने इंडक्शन चूल्हा के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाले बिजनसमैन प्रदीप झा पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर रविवार को जेल भेज दिया है. इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन इंचार्ज नवीन कुमार राय ने कहा है कि झाड़ूडीह में 21 अक्टूबर की देर रात लगभग 11.30 बजे घर लौच रहे प्रदीप पर जानलेवा हमला किया गया था. मामले का खुलासा हो गया है. इंस्पेक्टर नवीन राय ने प्रेस कांफ्रेस में मीडिया को बताया कि प्रदीप झा पर जानलेवा हमले की जांच में बुलेट नामक संदिग्ध युवक का नाम सामने आया. पुलिस बुलेट की तलाश में जुटी थी. पुलिस को बुलेट के साथ तीन अन्य युवकों के शामिल होने की जानकारी मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को गोल्फ ग्राउंड होमगार्ड ऑफिस के पीछे से मनीष कुमार नामक संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया. हाउसिंग कॉलोनी से रोहित सिंह और जेसी मल्लिक रोड से अनिमेष उर्फ अमन को पकड़ा गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रदीप झा पर हमला मामले में उक्त तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.अलग-अलग पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कमोबेश लगभग समान जानकारी दी.इस तरह पुलिस मामले का खुलसा कर ली है. प्रदीप झा इंडक्शन चूल्हा के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करते हैं. वह 21 अक्टूबर की देर रात लगभग 11.30 बजे अपना काम निपटा कर वे वापस झाड़ूडीह स्थित घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो क्रिमिनलों कार्मेल स्कूल के पास दो प्रदीप की गाड़ी रुकवाई और चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. क्रिमिनलों ने हमले के बाद प्रदीप की जेब से पॉकेट में रखे रुपये निकाल लिये. प्रदीप की दूसरी जेब में रखी 50 हजार रुपये क्रिमिनलों के हाथ नहीं लगे. हमले में जख्मी बिजनसमैन प्रदीप भागकर बगल के गणेशालय अपार्टमेंट के पास पहुंचे. अपार्टमेंट के गार्ड लक्ष्मी पांडेय ने प्रदीप को उनके घर तक पहुंचाया था. परिजन प्रदीप को इलाज के लिए जालान हॉस्पीटल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप को मिशन हॉस्पीटल दुर्गापुर के लिए रेफर कर दिया गया. प्रदीप अभी वे दुर्गापुर मिशन हॉस्पीटल में में इलाजरत हैं. पुलिस अब बुलेट नामक युवक की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि बुलेट इस पूरे घटनाक्रम का साजिशकर्ता है.बुलेट ने ही मनीष, रोहित और अनिमेष को प्रदीप पर हमला करने के लिए प्रेरित किया था. हमले का कारण पुरानी दुश्मनी और लूट दोनों शामिल हैं.बुलेट नामक युवक की प्रदीप झा से पुरानी अदावत है. बुलेट कई माह से प्रदीप को बर्बाद करने की साजिश में लगा हुआ था. बुलेट की कोई साजिश सफल नहीं हुई तब उसने प्रदीप को जान से मारने की प्लानिंग की. बुलेट ने प्रदीप को हटानेके लिए मनीष रोहित और अनिमेष उर्फ अमन को तैयार किया. बुलेट ने प्रदीप को जान से मारने के लिए मुंहमांगी रकम देने की बात कही थी. बुलेट ने तीनों को कहा था प्रदीप को मारने के बाद जो भी उसके पास से लूटा गया पैसा तीनों आपस में बांट लेंगे.