झारखंड:रांची में पुलिस व नक्सली इनकाउंटर, एसटीएफ के दो जवान शहीद

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के दशम फॉल इलाके में पुलिस व माओवादियों के बीच हुई इनकाउंटर में में एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गये हैं. कई अन्य जवानों को भी गोलियां लगी हैं.शहीद जवानों में पलामू के लेस्लीकगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आरक्षी अखिलेश राम और रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के आरक्षी खंजन कुमार महतो शामिल हैं. शहीद अखिलेश राम को छह गोलियां लगी हैं जबतकि शहीद खंजन कुमार महतो को तीन गोलियां लगी है.डीआइजी एवी होमकर, एसएसपी अनिश गुप्ता समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की. इनकाउंटर के बाद भी नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसपी अमित रेणु के लीडरशीप में डाकापीढ़ी जंगल में झारखंड जगुआर सहित व सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.जंगल में माओवादियों की खोज जा रही है. इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अमित कुमार सहित खुफिया विभाग के अन्य अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है. बताया जाता है कि पुलिस को स्पेशल ब्रांच की इनपुट व लोकल लोगों से पुलिस को रांची-खूंटी जिला के सीमा क्षेत्र में डाकापीढ़ी जंगल तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नक्संलियों की गतिविधियां की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद झारखंड जगुआर की एक टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया. इलाके में गुरुवार की तड़के से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. नक्सलियों व पुलिस के बीच सुबह पांच बजे इनकाउंटर हो गयी. इनकाउंटर में एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया. गंभीर रूप से घायल एक अन्य जवान की मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्युं हो गई. घायल अन्य जवानों को रांची के मेडिका में इलाज चल रहा है. मृतक जवानों के शव को पोस्टसमार्टम करा शोक सलामी दी गयी.जवानों के परिजन भी रांची पहुंच गये हैं. मेडिका व रांची पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की भीड़ लगी हुई है. पुलिस की माओवादी बोयदा पाहन के दस्ते से इनकाउंटर हुई है. महाराजा प्रामाणिक और बोयदा पाहन सक्रिय हाल में एक्टिव रहा है. पिछले दिनों चाईबासा में इनकाउंटर में भी इसी के दस्ते का नाम आया था. दशम फॉल घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर करोड़ों की लागत से एक सड़क का निर्माण हो रहा है. नक्सली बोयदा पाहन का दस्ता इस सड़क निर्माण कंपनी से लेवी वसूलने में जुटा था. पुलिस की चूक? बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा में इलाके में नक्सलियों के जमावड़ा की सूचना दिए जाने के बाद भी कम संख्यां में पुलिस के जवानों को ऑपरेशन में भेजा गया. स्पेशल ब्रांच ने 16 अगस्त को ही राजधानी के खूंटी-रांची बॉर्डर पर नक्सलियों के कैंप व जमावड़ा होने की सूचना दी थी. स्पेशल ब्रांच ने कहा था कि 16 अगस्त की सुबह 5:00 बजे के करीब नक्सलियों का एक दस्ता इलाके में देखा गया है.बुंडू और चांडिल इलाके में माओवादी संगठन के बोयदा पाहन का गैंग एक्टिव है. बोयदा के साथ सात- आठ लोग लगातार इलाके में सक्रिय रहते हैं. यो लोग लेवी के लिए कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं. बोयदा पाहन, कुंदन पाहन और डिंबा पाहन का रिश्तेदार है. सीएम रघुवर दास ने क्सलियों के साथ इनकाउंटर में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक जताया है. सीएम ने कहा है कि नक्सली झारखंड में आख़िरी लड़ाई लड़ रहे है. हम इसे खत्म करके ही दम लेंगे. सरकार नक्सलियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेगी. जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. सरकार शहीद जवानों के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. डीजीपी कमल नयन चौबे सीएम रघुवर दास से मिलकर दशम में पुलिस-नक्सली इनकाउंटर की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान जारी रखें.