धनबाद:पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पेमिया देवी की 83 वीं जयंती मनी

धनबाद। पोमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को पोमिया देवी की 83वी जयंती मनायी गयी। इस मौके पर एमएलए सह स्कूल के चेयरमैन मथुरा प्रसाद महतो ने माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बसंत महतो,आनंद महतो,शकरु महतो,बाबूनाथ महतो, स्कूल के डायरेक्टर दिनेश महतो,यूनियन लीडर चंद्रिका यादव,प्रिसिपल रुपेश कुमार तथा टाचरों ने भी श्रद्धांजलि दी। मौके पर एमएलए ने सभी को शिक्षा प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाने की सलाह दिया।श्रद्धांजलि देनेवाले में बीबीएम टीचर्स कॉलेज के डायरेक्टर परितोष महतो,युवाॉ नेता सुमित महतो, परवेज़ अख्तर,संजय महतो,तुलसी महतो,मंटू महतो,टीएसआरडीएस के पंकज रॉय,प्रदीप कुमार महतो,शिक्षक निर्मल,बिभाष,प्रकाश,ककुली,स्नेह,शोभा,सोनिया,पुष्पा,पूनम,श्रेया आदि भी उपस्थित थे।