ओड़िसा: जूनियर इंजीनियर से उठक-बैठक करवाने वाले बेजेडी एमएलए सरोज कुमार मेहर ने कहा मैंने जो किया उससे हूं दुखी

भुवनेश्वर: पटनागढ़ से बीजेडी एमएलए सरोज कुमार मेहर ने कहा है कि जब वह निर्माण स्थल पर गये और सड़क की गुणवत्ता का परीक्षण किया, तो उन्हें यह असंतोषजनक लगा. इससे स्थानीय लोगों ने इंजीनियर के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने मुझे सजा देने के लिए कहा, मैंने जो किया उससे मैं दुखी हूं. उल्लेखनीय है कि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एमएलए सरोज कुमार मेहर ने बलांगीर जिले के बेलपाड़ा प्रखंड में बीच सड़क पर जूनियर इंजीनियर को बुधवार को 100 बार उठक-बैठक करायी थी. इसका पर्दाफाश सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हुआ. वीडियो वायरल होते ही बलांगीर के डीएम ने पतनागढ़ के उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. मेहर पहली बार एमएलए बनें हैं. पटनागढ़ एमएलए मेहर बुधवार को बलांगीर जिले के बेलपाड़ा प्रखंड के दौरे पर थे. स्थानीय लोगोंने एमएलए को दौरे के क्रम में मांडल-बेलपाड़ा बाईपास सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की. घटिया निर्माण कार्य की शिकायत पर मेहर ने जूनियर इंजीनियर को तलब किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेहर अभियंता को फटकार लगाते हुए और उसे बीच सड़क पर 100 बार उठक-बैठक कराते नजर आ रहे हैं. इसमें जूनियर इंजीनियर माफी भी मांगते देखा जा रहा है.एमएलए वीडीओ में आदेश नहीं मानने पर इंजीनियर को पीटने की भी धमकी देते दिख रहे हैं. डीएम अरिंदम डाकुआ ने कहा है कि पूरे मामले की सत्यता जानने के लिए उपजिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जायेगी.