WORLD CUP 2019: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, विलियमसन ने 138 बॉल में 9 चौके और एक छक्का की मदद से 106 रन बनाये

बर्मिंगम: वर्ल्ड कप 2019 के मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुधवार चार विकेट से हरा दिया. इस तरह साउथ अफ्रिका का अंतिम चार टीमों में आना भी बंद हो गया है. न्यूजीलैड ने इस जीत के साथ पांच मैचों में नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी है. साउथ अफ्रीका छह मैचों में तीन अंक के साथ 10 टीमों में आठवें स्थान पर है. साउथ अफ्रीका को विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश की मामूली उम्मीदें बरकरार रखने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना था. साउथ अफ्रीका के छह विकेट पर 241 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने तीन गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. कैप्टन विलियमसन 138 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नॉ आउट रहे. न्यूजीलैंड को लास्ट ओवर में जीत के लिए आठ रनों की जरुरत थी. विलियमसन ने एंडिले फेहलुकवायो की दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.इससे पहले उन्होंने मार्टिन गप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 और कॉलिन डि ग्रैंड होम के साथ छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. ग्रैंडहोम ने कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए 47 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाये. गीली आउटफील्ड के कारण मैच देर से शुरू हुआ और घटाकर 49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया.। न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. हाशिम अमला ने 55 रन बनाने के लिए 83 गेंद खेली. वान डेर डुसेन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 67 रन बनाये.न्यूजीलैंड के बॉरल हावी रहे. ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डि कॉक को महज पांच के निजी योग पर पविलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया.