नई दिल्ली: लोकसभा इलेक्शन के सेकेंड फेज में गुरुवार को एक केंद्र शासित प्रदेश व 12 स्टेट के 95 सीटों पर हुए चुनाव में 66 परसेंट वोटिंग हुई है. कई जगह हिंसा व ईवीएम भी तोड़ दी गयी. सेकेंड फेज में लोकसभा की 97 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर धन प्रयोग के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा पूर्व सीट का चुनाव स्थगित किया गया है. उत्तर प्रदेश की आठ सीटों आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी पर चुनाव हुआ. बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट,जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीट पर भी वोटिंग हुई. बिहार के बांका लोकसभा क्षेत्र के शंभूगंज पोलिंग बूथ पर विवाद व हंगामे के बाद पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए हवाइ फायिंरग व लाठी चार्ज करनी पड़ी.
असम-76.22%
बिहार-62.38%
जम्मू और कश्मीर -45.5%
कर्नाटक-67.67%
महाराष्ट्र-61.22%
मणिपुर-67.15%
ओडिशा-57.97%
तमिलनाडु -66.36%
उत्तर प्रदेश- 66.06%
पश्चिम बंगाल -76.42%
छत्तीसगढ़-71.40%
पुडुचेरी-76.19%
कर्नाटक में 107 साल की बुजुर्ग पद्म अवार्ड से सम्मानित सालूमरदा तिम्मक्का ने बेंगलुरु ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के लिए वोट डाला. तिम्मक्का अभी तक हजारों पौधे लगा कर पर्यावरण को स्वच्छ करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी है. इसके लिए उन्हें पद्म सम्मान से नवाजा गया है.तमिलनाडु में तीन सीनियर सिटीजन की की मौत मतदान करने के बाद हो गयी. ओडिशा के गंजाम जिले में एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे 95 साल के एक बुजुर्ग कतार में ही गिर पड़े. बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आगरा के जगदीश पुरा पोलिंग बूथ पर दूल्हा-दुल्हन दोनों ने वोटिंग की. दोनों शादी की पोशाक में ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे.
पश्चिम बंगाल के चौपर में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पोलिंग बूथ में भिड़ंत हो गयी.इस दौरान बूथ में EVM भी तोड़ दी गयी. पहले कुछ लोगों को वोटिंग करने से रोका गया, तो उन्होंने नेशनल हाइवे को ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबल को लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले दागने पड़े. रायगंज से सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम की कार पर इस्लामपुर में हमला हुआ.
केंद्रीय मंत्री और बक्सर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में वोट डाला.वह मतदान करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचे. कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी देवगौड़ा ने पत्नी के साथ हासन में मतदान किया.यूपी कांग्रेस के चीफ प्रदेश प्रमुख राज बब्बर ने फतेहपुर सीकरी स्थित राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला. राज बब्बर यहां से कांग्रेस कैंडिडेट भी हैं. असम में सिलचर सीट से एमपी व कांग्रेस कैंडिडेट सुष्मिता देव ने अपनी मां और बहन के साथ मतदान किया. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने चेन्नई में वोट डाले. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इंफाल में वोटिंग किया. कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने पत्नी अनीता और बेटे निखिल के साथ वोट डाला. कुमारस्वामी के बेटे मंड्या से चुनाव लड़ रहे हैं.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी वोट डाले. मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग किया. पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी लाइन में लगकर आम लोगों की तरह वोट डाले.