नई दिल्ली: सेंट्रल मिनिस्टर राम बिलास के भाई बिहार के LJP एमपी रामचंद्र पासवान को हर्ट अटैक, RML में एडमिट, हालत गंभीर

नई दिल्ली: सेंट्रल मिनिस्टर राम बिलास पासवान के अनुज व एलजेपी के समस्तीपुर से एमपी रामचंद्र पासवान को हर्ट अटैक आया है. एमपी को गुरुवार की शाम हर्ट अटैक के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया(RML) हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. एमपी का हालत गंभीर बतायी जा रही है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. पीएम मोदी ने रामविलास से की बात और एमपी रामचंद्र पासवान का हाल-समाचार पूछा. बताया जाता है कि एंजियोप्लास्टी के दौरान एमपी रामचंद्र पासवान की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तत्काल वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम एमपी पर निगरानी रखे हुए है. एमपी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मिनिस्टर रामविलास पासवान हॉस्पीटल पहुंच अपने भाई के हेल्थ के बारे में डॉक्टरों से बात की. हेल्थ मिनिस्टर डा हर्षवर्धन ने भी RML पहुंचकर एमपी रामचंद्र पासवान का हाल जाना. स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने भी हॉस्पीटल पहुंचकर एमपी श्री पासवान का हाल लिया. रामचंद्र पासवान को गुरुवार की देर रात सीने में दर्द होने के हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें RML ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.