मुंबई: कैम्पेन के साथ वर्कआउट: गुरदासपुर में सनी देओल का टेम्परेरी जिम, धर्मेंद्र ने साझा किया वीडियो

मुंबई: एक्टर सनी देओल फिलहाल फिल्मों से दूर पंजाब के गुरदासपुर की ख़ाक छान रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं. सनी देओल 23 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें पंजाब की लोकसभा सीट गुरदासपुर से टिकट भी दिया. इन दिनों सनी देओल गुरदासपुर में ही हैं. अब सनी देओल के पापा और एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर बेटे एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में सनी वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. प्रचार के दौरान भी सनी देओल अपनी फिटनेस को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. सनी देओल के वर्क आउट का वीडियो साझा करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, लव यू, माय ईमानदार बेटे. नेक बंदे हो, मालिक के तुम. जीते रहो।" धर्मेंद्र की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, सब बेकार एक देसी पहलवान सनी देओल पाजी के आगे.हीमैन धरम पाजी का असली बेटाको बताने की जरूरत नहीं कि सनी देओल फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. कहा जा रहा है कि सनी देओल ने गुरदासपुर में एक अस्थायी जिम का सेटअप कर लिया.