मुंबई : करण जौहर की फिल्म 'तख्त' की शुरुआत में ही आई रुकावट

मुंबई : करण जौहर की फिल्म 'तख्त' के इंतजार में बैठे फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर है.रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है. इसकी बड़ी वजह इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में लगने वाला समय है. ये फिल्म इसी साल मध्य तक फ्लोर पर जानी थी और साल 2020 की शुरुआत में ही इस फिल्म को रिलीज करने का प्लान था. अब लगता है कि इसमें और वक्त लग सकता है.करण जौहर ने बीते साल ही इस फिल्म का ऐलान कर दिया था. ये करण जौहर का अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसे खुद धर्मा प्रोडक्शन के हेड करण ही डायरेक्ट करेंगे.फिल्म में चकाचौंध कर देने वाली लंबी स्टारकास्ट है.फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, करीना कपूर खान, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर जैसी बड़े सितारें एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इन सभी सितारों के नाम के ऐलान के साथ ही इस फिल्म का भारी क्रेज दर्शकों में हो गया था.