धनबाद:माओवादियों ने पूर्वी टुंडी मैरानावाटांड पंचायत सचिवालय पर की पोस्टबाजी, लोगों में दहशत

धनबाद:प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पूर्वी टुंडी ब्लॉक मैरानावाटांड पंचायत सचिवालय पर पोस्टरबाजी कर दहशत फैली दी है.गांव के लोगों ने मंगलवार की सुबह गोविंदपुर-साहिबगंज मेन रोड पर स्थित पंचायत सचिवालय पर माओवादी पोस्टर देखते ही दहशत में आ गये.विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने टुंडी में दस्तक देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. मैरानावाटांड पंचायत सचिवालय परभाकपा (माओवादी) की ओर से जारी पोस्टर पर लिखा गया है-मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाधारी व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें. भाकपा (माओवादी) साथ ही प्रतिबंध वापस लेने की मांग की गई है.पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पोस्टरिंग नक्सलियों ने की है या मामले में किसी शरारती तत्व का हाथ है. बताया जाता है कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के हथियार बंद दस्तों ने मंगलवार देर रात टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के लगभग दर्जन भर से अधिक गांवो में जमकर पोस्टर बांटे.लंबे समय के बाद एक ही साथ इतने गांवो में पोस्टर साटकर माओवादियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है.पहाड़ के तलहटी पर बसे कई गांवों में नक्सलियों के बैठक किये जाने की भी सूचना है. माओवादियों ने कोलाहीर,बेगनारिया,सालपहाड़,तीलेबेड़ा,अमरपुर एवं पूर्वी टुंडी के आदर्श ग्राम एवं सघन आवादी वाले गांव मैरानवाटांड में पोस्टर साटे हैं. हस्त लिखित पोस्टर में भाकपा माओवादियों पर घोषित प्रतिबंध को वापस लो, व्यापक जन भागीदारी से भाकपा ( माओवादी) को मजबूत करो, मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाचारी व्यवस्था ध्वस्त कर जनता के जनवादी व्य्वस्था का निर्माण करे आदि नारे लिखे गये हैं.