झारखंड: इंद्रजीत महाथा चाईबासा व कार्तिक एस सरायकेला एसपी बनाये गये

  • चंदन झा को स्पेशल ब्रांच व चंदन सिन्हा को पुलिस हेडक्वार्टर भेजा गया
रांची: झारखंड गर्वमेंट ने पांच आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) एसपी चंदन कुमार झा व सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है. चंदन कुमार झा को एसपी स्पेशल ब्रांच बनया गया है. सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा वेटिंग फॉर पोस्टिंग में पुलिस हेडक्वार्टर में ज्वाइन करेंगे. पलामू एसपी इंद्रजीत महाथा को चाईबासा का नया एसपी बनाया गया है. सीएम सिक्युरिटी में तैनात आइपीएस कार्तिक एस को सरायकेला का एसपी बनाया गया है. जेएमपीटीसी पदमा के एसपी अजय लिंडा को पलामू एसपी बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि सरायकेला में हाल के महीनों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी है. पिछले तीनों नक्सली हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. चाईबासा व सरायकेला एरिया में नक्सली एक्टिविटी बढ़ने से पुलिस हेडक्वार्टर गंभीर है. यही कारण है कि नक्सल को नकेल कसने वाले तेज तर्रार एसपी इंद्रजीत महाथा को चाईबासा भेजा गया है. अति नक्सल प्रभावित पलामू जिले में दो साल से ज्यादा समय से पदस्थापित श्री महाथा ने नक्सल पर नकेल कस रखा था. कार्तिक एस को भी नक्सल पर बेहतर कमांड है.