झारखंड: श्रावणी मेले को राष्ट्रीय दर्जा देने की अनुशंसा पर कैबिनेट की मुहर, सेंट्रल को भेजा जायेगा प्रोपोजल

  • रघुवर दास ने देवघर में की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
देवघर: झारखंड कैबिनेट ने देवघर श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की अनुशंसा पर मुहर लगाकर प्रस्ताव को केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया है.सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवार को देवघर सर्किट हाउस में हुई कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों पर को मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने संताल परगना के देवघर, दुमका और गोड्डा में सड़क व सिंचाई परियोजनाओं के लिए 150 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने की स्वीकृति दी है. बोकारो एवं गिरिडीह में भी पथ निर्माण की योजनाओं को कैबिनेट ने स्वीकृति दी गयी है. कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि गोड्डा जिले में सुंदर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार व नहरों की लाईनिं के लिए 85.54 करोड़ के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति को मंजूरी दी गई। 7.45 किमी लंबे दुमर्का रिंग रोड निर्माण (भू-अर्जन सहित) के लिए 36 करोड़ 77 लाख 25500 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। देवघर के कोयरीडीह मेन रोड से दिघरिया पथ एवं चपड़िया से रमलडीह लिंक रोड को ग्रामीण विकास विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर पुनर्निर्माण (पुलों के निर्माण और भू-अर्जन सहित) 27 करोड़ 92 लाख 49900 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी दी. दुमका पथ निर्माण विभाग में अनियमितता के दोषी प्रक्कलन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत सहायक अभियंता जो निलंबित थे, उन्हें सेवा मुक्त करने का निर्णय लिया गया. कैबिनेट ने कैंटीन स्टोर्स डेवलपमेंट की शराब पर वैट में कमी की है. इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर पथ प्रमंडल बोकारो के अंतर्गत विष्णुगढ़-नरकी पथ के 22.96 किमी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 41 करोड़ 57 लाख 8000 को मंजूरी. गिरिडीह जिले के फतेहपुर मोड़ से बोंगी वाया भेलवाघाटी रोड को ग्रामीण विकास विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए पुनर्निर्माण, पुल निर्माण एवं भू-अर्जन के लिए 50 करोड़ 51 लाख 62800 रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी. चौथे राज्य वित्त आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी. झारखंड हाई कोर्ट, रांची में कार्यरत लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक के शुल्क में वृद्धि की स्वीकृति. कर्मियों को स्वीकृत एसीपी, एमएसीपी के फलस्वरूप बकाया वेतन भुगतान के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से छह करोड़ बीस लाख रुपये अग्रिम निकासी की घटनोत्तर स्वीकृति. कांवरिया हमारे अतिथि उनका करें सत्कार:सीएम सीएम घुवर दास मंगलवार को देवघर देवघर पहुंचने के बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. सीएम ने सबकी सुख, शांति और समृद्धि के लिए की कामना की. सीएम अलावा अन्य कई मंत्रियों ने भी भोलेनाथ की पूजा की. बाबाधाम में भोलेनाथ की आराधना कर सवा तीन करोड़ झारखण्डवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की.हमारा झारखण्ड सदा विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे,नीलकंठ से यही कामना है ।#ShravaniMela2019 pic.twitter.com/QwWR9o55Pd — Raghubar Das (@dasraghubar) July 9, 2019 बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक  बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की कार्यकारी परिषद (श्राइन बोर्ड) की बैठक में सीएम रघुवर दास ने कहा कि देवघर श्रावणी मेला में स्वच्छता और नम्रता को मूलमंत्र बनायें, ताकि शिवभक्त बेहतर संदेश लेकर अपने घर जायें. सीएम ने इस बैठक में श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में कांवरियों की सुविधाओं के लिए कई जरूरी फैसले लिए गये. बैठक में सीएम ने कहा कि कुंभ मेला से प्रेरित होकर श्रावणी मेला में स्वच्छता व विनम्रता की सेवा का मूलमंत्र बनायें. सीएम ने कहा कि देवघर आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसकी पूरी कोशिश करें. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के कोने-कोने से आने वाले शिवभक्त बेहतर संदेश लेकर वापस लौटें ऐसी मंशा से तमाम अधिकारी व मेला ड्यूटी में तैनात कर्मी अपनी सेवा दें. देवघर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए श्राइन बोर्ड की बैठक प्रत्येक तीन माह में होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मेला के दौरान साफ-सफाई का पुख्ता प्रबंधन हो. मेला क्षेत्र के चारों ओर साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.सीएम ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु व कांवरियां अतिथि हैं और इस नाते सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि देवघरवासी भी उनका पुरजोर स्वागत-सत्कार करें. स्थानीय नागरिकों से रखें नियमित संवाद सीएम ने कहा कि देवघर और बासुकीनाथ धाम में प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ नियमित संवाद कायम रखें. पंडा समाज, चैंबर, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि से नियमित वार्ता कर फिडबैक लेते रहें. सीएम ने कहा कि नवीनता के साथ पौराणिकता का भी महत्व रखना को जरूरी बताया. उन्होंने नवीनता को अपनाने पर पौराणिकता को कायम रखने की बात कही. सीएम ने कहा कि सरदार पंडा हमारी सम्मानित व्यवस्था है.इनको आवश्यक सुविधा को और सहूलियत दी जाय. कांवरियों के साथ अपना व्यवहार विनम्र रखें सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन व पुलिस बल के जो कर्मी ड्यूटी पर तैनात होंगे वे अपना व्यवहार विनम्र रखें. झुंझलाहट और अपशब्द पूरी तरह सबकी डिक्शनरी से गायब रहे. बैठक में देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सिविल डिफेंस के 100 प्रतिनिधि मेला में रखे जायेंगे. सीेएम ने कहा कि सेवा भावना से सबको कार्य पर लगायें. फायर सिक्योरिटी सिस्टम से लैस हो मंदिर समेत पूरा मेला क्षेत्र सीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सबसे अहम पहलू है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर हर क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किया जाए. फायर सिक्योरिटी सिस्टम मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में रहे. किसी भी तरह की आगजनी की घटना नहीं हो इसका आकलन करें. मेला क्षेत्र में चाक चौबंद रहे व्यवस्था सीेएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में व्यवस्था चाक चौबंद रहे. पूरे शहर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, कहीं भी अंधेरा ना रहे। अस्पताल सहित हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों को मौजूद रहने का निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे. एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे का आदेश दिया. उन्होंने सभी थाना व ओपी संवेदनशील बने रहने को कहा. मेला के दौरान पार्किंग और ट्रैफिक को लेकर स्थानीय सहित श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसका पूरा ख्याल रखें. सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देवघर और दुमका में कोई टोल टैक्स नहीं रहे, ताकि इस वजह से गाडिय़ों के जाम नहीं लग सके.बैठक में श्राइन बोर्ड के सदस्यों ने सुझाव दिया और मेला से सम्बंधित आय व्यय के प्रस्तावों को पारित किया गया. पर्यटन मंत्री अमर बाऊरी ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी की संख्या बढ़ेगी. उन्‍होंने कहा कि कांवरिया सुविधाओं का विस्‍तार बासुकीनाथ तक होगा.प्रशासनिक अधिकारियों को श्रावणी मेला के दौरान जीरो कैजुअलटी पर फोकस करने को कहा गया है. इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवघर में अमानत घर की सेवा भी बहाल होगी. बैठक में एमएलए नारायण दास, चीफ सेकरेटरी डॉ. डीके तिवारी, विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त केके खंडेलवाल, डीजीपी कमलनयन चौबे, बीजेपीलीडर अभय कांत प्रसाद, पंडा धर्मरक्षिणीसभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, एडीजी स्पेशल ब्रांच अजय कुमार सिंह, आईजी (ऑपरेशन) आशीष बत्रा, कमिशनर विमल कुमार, दुमका डीआईजी राज कुमार लकड़ा, देवघर व दुमका के डीसी व एसपी समेत अन्एयअफसर वं बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे. सीएम ने देवघर के कुष्ठाश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए पीएम आवास के तहत नवनिर्मित कॉलोनी का उदघाटन किया. सीएम ने कुष्ठाश्रम में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का आदेश दिया है. इसके बाद सीएम ने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया.उन्होंने सावन में कांवरियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का निर्देश दिया सीएम दुमका के जामा प्रखंड के नावाडीह में भाजपा सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. सीएम ने संताल परगना के डीसी व डीडीसी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की.