जमशेदपुर: झामुमो का मतलब झारखंड मुद्रामोचन पार्टी: रघुवर

जमशेदपुर में चुनावी सभा में सीएम रघुवर दास, सुदेश, सरयू समेत अन्य. जमशेदपुर: सीएम रघुवर दास ने कहा है कि झामुमो का मतलब है- झारखंड मुद्रामोचन पार्टी. झामुमो ने 18 साल तक झारखंड की अस्मिता को बेचा. झामुमो ने आदिवासियों का सौदा किया. झामुमो को न झारखंड से मतलब है और न ही यहां के लोगों से. सीएम शनिवार को बीजेपी कैंडिडेट विद्युत वरण महतो के नामांकन में शामिल होने से पहले जमशेदपुर के साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के नजदीक बौद्ध मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो को मधु से बहुत प्रेम है. मधु लेने के लिए ही एक निर्दलीय को झारखंड का मुख्यमंत्री बना दिया और पिफर चार हजार करोड़ का घोटाला किया गया. उन्होंने कहा कि झामुमो अब बूढा मोर्चा हो गया है और इससे सूबे का विकास नहीं होने वाला. बीजेपी की प्राथमिकता राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता रही है.अब विकास और सुशासन साधना है. अंत्योदय भाजपा का मूलमंत्र है. विपक्ष की नहीं गलेगी दाल: सुदेश आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पूरी ताकत से आजसू पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हैं.भाजपा एवं गठबंधन के उम्मीदवारों के सामने स्वार्थ के लिए एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन की दाल चुनाव में नहीं गलने वाली है. भाजपा गठबंधन झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. सभा को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा आदि ने भी संबोधित किया. जेएमएम के बागी एमएलए जेपी पटेल भी थए मंच पर मांडू के जेएमएम एमएलए जय प्रकाश भाई पटेल उक्त सभा में मंच पर थे. पटेल ने शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा की थी. पेटल शनिवार को जमशेदपुर में बीजेपी कैंडिडेट के नॉमिनेशन व चुनावी सभा में मौजूद थे. जेपी पटेल शनिवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मिले थे.पटेल आजसू में शामिल हो सकते हैं. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी कैंडिडेट विद्युत वरण महतो ने शनिवार को नामांकन नामांकन दाखिल किया. मौके पर सीएम रघुवर दास, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो,खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, एमएलए साधुचरण महतो, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, आजसू एमएलए रामचंद्र सहिस, मांडू के जेएमएम एमएलए जय प्रकाश भाई पटेल, पोटका बीजेपी एमएलए मेनका सरदार, अमरप्रीत सिंह काले, बीजेपी जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, चंद्रगुप्त सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.