जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षा बलों ने शोपियां में इनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्‍मद के 19 साल के आईईडी एक्‍सपर्ट न्‍ना लाहोरी/बिहारी को ढेर किया

एक अन्य आतंकी भी मारा गया जम्‍मू-कश्‍र: सुरक्षा बलों ने साउथ कश्मीर में आतंक का पर्याय बने जैश-ए-मोहम्‍मद के टॉप कमांडर मुन्‍ना लाहोरी/बिहारी को सुरक्षा बलों ने रातभर चली उनकाउंटर के बाद शनिवार सुबह मार गिराया. इनकाउंटर में पाकिस्‍तान के रहने वाले मुन्‍ना लाहोरी के साथ उसके एक साथी मारा गया है. सुरक्षा बलों ने मुन्ना लाहोरी को ढेर कर 17 जून के आईईडी ब्‍लास्‍ट का बदला ले लिया. 19 साल का मुन्‍ना लाहोरी आईईडी बनाने का एक्‍सपर्ट था. बताया जाता है कि बनिहाल में इस साल मार्च में सुरक्षा बलों पर हुए कार बम हमले में भी मुन्‍ना का हाथ था. जैश मुन्‍ना के माध्‍यम से लोकल युवाओं की भर्ती कर रहा था. सुरक्षा बलों व आतंकियों के साथ शुक्रवार की देर रात शोपियां में इनकाउंटर शुरू हो गयी. सुरक्षा बलों ने रात भर चली इनकाउंटर के बाद ने शनिवार सुबह मुन्‍ना लाहोरी और उसके एक साथी को मार गिराया. सर्च के दौरान इन आतंकियों के पास से युद्धक सामग्री बरामद की गयी हैय. प्रशासन ने ऐहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. वाहनों में फिट किये जाने वाले आईईडी को बनाने में माहिर था मुन्न्ना आतंकवादी मुन्‍ना लाहोरी (19) ने ही साउथ कश्मीर के ही पुलवामा जिले में गत 17 जून को 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के काफिले के पास विस्‍फोट में इस्‍तेमाल आईईडी को 19 वर्षीय जैश-ए-मोहम्‍मद तैयार किया था. इस विस्‍फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गये थे. क लाहोरी वाहनों में फिट किए जाने वाले आईईडी को बनाने में माहिर था.पाकिस्‍तान में उसे ट्रेनिंग मिली हुई थी. वह बड़े पैमाने पर आर्म्स और विस्‍फोटकों के साथ पिछले साल कश्‍मीर में दाखिल हुआ था. पुलवामा-शोपिंया में बनाया था अपना अड्डा मुन्‍ना और उसके साथियों ने पुलवामा-शोपिंया बेल्‍ट में अपना अड्डा बनाया था. मन्ना यहां कश्मी्‍मीरी युवाओं को लोकल सामान के इस्‍तेमाल से आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था. लाहोरी पुलवामा की तरह से और हमले करने की योजना बना रहा था.