बेगूसराय में बाढ़ प्रभावित एरिया में प्रशासनिक लापरवाही व भेदभाव से भड़के गिरिराज,मिनिस्टर बारिश में भिंगते रहे और एसडीओ गाड़ी से नहीं उतरे

  • एसडीओ का टशन देख नाराज हुए सेंट्रल मिनिस्टर
  • एसडीओ व डीएसपी को लगायी फटकार
  • गिरिराज का ट्वीट- बेगूसराय में बाढ़ पीड़ितों की हालत दुर्भाग्यपूर्ण
बेगुसराय:बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर, सेंट्रल मिनिस्टर व एमपी गिरिराज सिंह रविवार को बेगुसराय जिले के के बाढ़ प्रभावित तेघरा के बछवाड़ा और चमथा इलाके का दौरा किया.मिनिस्टर ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और राहत के लिए डीएम से भी बातचीत की.गिरिराज सिंह ने कहा कि बाढ़ से जनता बेहाल है और प्रशासन उन तक पूरी मदद नहीं पहुंचा रहा.उन्होंने इस मामले में डीएम से बातचीत कर तुरंत लोगों तक राहत पहुंचाने की मांग की. गिरिराज को अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा के दौरान लोगों ने कहा कि अफसर भेदभाव कर रहे हैं.मिनिस्टर सड़क पर उतरकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे थे. एसडीओ डॉक्टर निशांत और डीएसपी आशीष रंजन भी मौके पर पहुंचे.एसडीओ अपनी गाड़ी में बड़े शान के साथ बैठे रहे.मिनिस्टर तेज बारिश में भीगते हुए भी अपना दौरा जारी रखा एसडीएम गाड़ी में बैठे-बैठे ही मिनिस्टर से बात करने लगे.नाराज गिरिराज ने कहा,'अरे आप क्यों नीचे उतरेंगे, आप तो बाबू हैं. गिरिराज सिंह ने एसडीओ को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए कहा कि यह बड़े आदमी हैं गाड़ी से नहीं उतरेंगे.एक बात कान खोलकर सुन लीजिए आप सरकारी अधिकारी हैं और भेदभाव की शिकायत फिर नहीं मिलनी चाहिए.आसपास के सभी पंचायतों में कैंप लगना चाहिए. मिनिस्टर ने मौके मौजूद डीएसपी आशीष आनंद को भी जमकर फटकारा. भारी बारिश के बीच भीगते हुए गिरिराज सिंह ने किया क्षेत्र का दौरा गिरिराज सिंह ने कहा कि वह जब अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की बात करते हैं तो सबको बुरा लगता है.लेकिन सरकार किसी एक पार्टी की नहीं होती.शासन में जो भी बैठता है उसे जनता के लिए काम करना होता है.अगर बेगूसराय को आपदा की इस घड़ी में राहत नहीं मिली तो यह सरकार का सौतेलापन होगा.गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय के साथ किसी भी सौतेले बर्ताव को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारी बारिश के बीच भीगते हुए गिरिराज सिंह ने जिले के बछवाड़ा और चमथा इलाके का दौरा किया.बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और राहत के लिए डीएम से भी बातचीत की.गिरिराज सिंह ने कहा कि बाढ़ से जनता बेहाल है और प्रशासन उन तक पूरी मदद नहीं पहुंचा रहा उन्होंने इस मामले में डीएम से बातचीत कर तुरंत लोगों तक राहत पहुंचाने की मांग रखी है. गिरिराज सिंह ने आज ट्वीट कर कहा कि बिहार के बेगूसराय में बाढ़ पीड़ितों की हालत दुर्भाग्यपूर्ण है.बाढ़ पीड़ित क्षेत्र से अधिकारी नदारद है.अधिकारियों को फोन कर बुलाना पड़ रहा है. न्होंने कहा कि ये रवैया नहीं चलेगा.आज सुबह 7 बजे से बेगूसराय के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के दौरे पर हूं,सुबह से ही बहुत खोजबीन के बाद राज्य सरकार के अधिकारी के दर्शन हुए.बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र झमटिया से लेकर चमथा तक बाढ़ का निरीक्षण किया.स्थिति का जायजा लेने के बाद यहां के लोकल अधिकारियों से एवं बिहार के चीफ सेक्रेटरी से भी बात किया ..उम्मीद है इसका जल्द से जल्द संज्ञान लिया जायेगा एवं निवारण किया जायेगा.उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में बाढ़ की स्थिति बहुत भयावह है.क्षेत्रवासियों के लिए हर संभव मदद पहुंचाया जा सके इसके लिए लगातार अधिकारियों से बात कर रहा हूं.