धनबाद:बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो व गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र पांडेय के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की एफआइआर

धनबाद:बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो व गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र कुमार पांडेय समेत पांच लोगों के खिलाफ कतरास पुलिस स्टेशन में सेक्सुअल हरासमेंट की एफआइआर दर्ज की गयी है. ढुल्लू व रवींद्र के खिलाफ शनिवार को ही दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गयी है. वर्ष 2018 की  नवंबर माह में कतरास पुलिस स्टेशन में दो महिला की ओर से दी गयी ऑन लाइन कंपलेन के आधार पर दोनों एफआइआर दर्ज की गयी है.एसएसपी किशोर कौशल ने बीजेपी एमएलए व  एक्स एमपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किये जाने की पुष्टि की है. यह भी पढ़े: झारखंड:हाई कोर्ट ने डीजीपी व एसएसपी से पूछा, क्यो नहीं MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ दर्ज हुई FIR, एफीडेविट दाखिल करने का निर्देश पहली एफआइआर बीजेपी जिला कमेटी की पदाधिकारी महिला के कंपलेन पर दर्ज की गयी है. इस एफआइआर में एमएलए ढुल्लू महतो व उनके करीबी आनंद शर्मा एक्युज्ड बनाये गये हैं. दूसरी एफआइआर में एक्स  एमपी बीजेपी लीडर रवींद्र पांडेय के अलावा उनके करीबी विनय सिंह और राजीव कुमार एक्युज्ड बनाया गये हैं. दोनों महिला ने अलग-अलग दोनों के खिलाफ यौन शोषण की कंपलेन की थी. बीजेपी जिला कमेटी की लीडर ने वर्ष 2018 की 23 नवंबर को कतरास पुलिस स्टेशन  में एमएलए ढुल्लू महतो व उनके करीबी आनंद शर्मा के खिलाफ ऑनलाइन कंपलेन की  की थी.कंपलेन के आलोक में एफआइआर दर्ज  नहीं होने पर महिला मानवाधिकार आयोग,  सीएम, डीजीपी समेत अन्य जगह कंपलेन की. एफआइआर दर्ज होने पर  महिला  रांची हाइकोर्ट की शरण ली. महिला की ओर से एडवोकेट राजीव कुमार ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की. हाई कोर्ट ने पिछले  28 अगस्त को याचिका पर सुनवाई करते हुए महिला की कंपलेन के नौ महीने के बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया था. हाई कोर्ट ने मामले में स्टेट गर्वमेंट,डीजीपी और धनबाद  एसएसपी से एफीडेविट दाखिल करने का करने का निर्देश दिया था. यह भी पढ़े:धनबाद: गिरिडीह एमपी रवींद्र पांडेय पर यौन शोषण के प्रयास का आरोप, कतरास थाने में ऑनलाइन कंपलेन एमएलए ढुल्लू महतो पर आरोप बीजेपी की महिला लीडर ने एमएलए ढुल्लू महतो पर  शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाया था. मामले में महिला लीडर ने वर्ष 2018 की 23 नवंबर को कतरास पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन कंपलेन की  थी.महिला ने एमएलए के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना करने व शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगायी थी. महिला की ओर से एडवोकेट राजीव कुमार ने हाई कोर्ट को बताया था कि कंपलेन के नौ माह बाद भी एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ पुलिस एफआइआर दर्ज नहीं की. एक्स एमपी रवींद्र पांडेय पर आरोप एक महिला ने व र्ष 2018 की 24 नवंबर गिरिडीह के तत्कालीन एमपी रवींद्र कुमार पांडेय के खिलाफ  शारीरिक शोषण करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कतरास पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की थी. कंपलेन में श्री पांडेय के अलावा बीजेपी कतरास के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय सिंह व राजीव कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाये गये थे.  महिला का कहना था कि उसकी एक सहेली के पति  राजीव कुमार ने बताया था कि गिरिडीह एमपी से उसके अच्छे संबंध हैं.  कोई काम या परेशानी हो तो वह एमपी से मदद करवा देगा. सहेली के पति उसे 23 नवंबर की सुबह अपने साथ लेकर विनय सिंह के आवास पर गये. वहां विनय के अलावा रवींद्र कुमार पांडेय भी थे. वह रूम में गयी तो विनय और सहेली के पति राजीव कमरे से बाहर चले गये. इसके बाद रवींद्र पांडेय उसके पास आये और गलत हरकत करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगे. शोर मचाने और पार्टी से शिकायत करने की बात कहने पर श्री पांडेय ने उसे छोड़ दिया. विनय सिंह और राजीव कुमार उसे समझाने लगे कि एमपी की बात मान लो. ढुल्लू व रवींद्र ने एक दूसरे के खिलाफ लगाते रहे आरोप मामले में ढुल्लू व रवींद्र ने एक दूसरे के खिलाफ  आरोप लगाये  थे . ढुल्लू महतो का कहना था कि रवींद्र पांडेय ने उन्हें जान-बूझ कर फंसाया है.  श्री पांडेय ने भी ढुल्लू महतो पर महिला से कंपलेन करवाने का आरोप लगाया था. मामले में बीजेपी की किरिकिरी हुई थी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट अपनी सहयोगी पार्टी  आजसू को दे दी. रवींद्र पांडेय का पत्ता कट गया. आजसू कैडिडेट चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से लोकसभा चुनाव  जीतकर एमपी बन गये.