झारखंड:हाई कोर्ट ने डीजीपी व एसएसपी से पूछा, क्यो नहीं MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ दर्ज हुई FIR, एफीडेविट दाखिल करने का निर्देश

  • मामले की अगली सुनवाई  22 सितंबर को
  • पुलिस एफआइआर दर्ज कर जबााव दाखिल करेगी
रांची:झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद बीजेपी की एक महिला लीडर द्वारा बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो खिलाफ दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर बुधवार को सुनवाई की.जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की कोर्ट ने डीजीपी और धनबाद के एसएसपी से पूछा कि जब पीड़िता ने नाै माह पूर्व ही ऑनलाइन कंपलेन की थी,तो एमएएल ढुल्लू महतो के खिलाफ अब तक रेगुलर एफआइआर क्यों नहीं दर्ज की गयी? कोर्ट ने पीड़िता का पक्ष सुनने के बाद राज्य सरकार को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब देने का निर्देश दिया.अब मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.पीड़िता की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने कोर्ट को बताया कि पुलिस आरोपी एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं कर रही है.राजीव कुमार ने कोर्ट को बताया कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है. अब इस बात की संभावना है कि पुलिस 22 सितंबर से पहले महिला की कंपलेन के आलोक में एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ रेप की कोशिश का केस दर्ज करेगी.पुलिस केस दर्ज करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट एफीडेविट के माध्यम से हाईकोर्ट में दाखिल करेगी.विघानसभा चुनाव से पूर्व हाइकोर्ट की सख्ती ढुल्लू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.रेप की कोशिश की केस दर्ज होने के बाद बीजेपी का टिकट पर भी खतरा मंडरा सकता है.महिला ने एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ रेप की कोशिश का आरोप लगाते हुए वर्ष 2018 की 23 नवंबर को कतरास पुलिस स्टेशन में ऑन लाइन कंपलेन की थी.पुलिस मामले में अब तक एफआइआर दर्ज नही की है. हाईकोर्ट में छह माह पहले दायर की थी याचिका महिला ने छह माह पहले हाई कोर्ट में बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ याचिका दायर की थी.महिला ने एमएलए पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने स्थानीय कतरास पुलिस स्टेशन, एसएसपी धनबाद और डीजीपी को एमएलए के खिलाफ कंपलेन कर कार्रवाई करने का आग्रह किया.आनलाईन एफआइआर दर्ज करने के लिए कंपलेन की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. महिला ने न्याय के लिए झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से मिलकर फरियाद की.झारखंड विधानसभा के सभी विधायक को पत्र लिखकर ढुल्लू महतो के खिलाफ शिकायत की.बीजेपी सेंट्रल लीडरों को भी ढुल्लू के खिलाफ पत्र लिखा. किसी लेवल से कार्रवाई नहीं होने पर वह हाई कोर्ट में याचिका दायर की. एमएलए 2015 से ही महिला पर बना रहे थे दबाव उल्लेखनीय है कि बीजेपी की महिला लीडर ने वर्ष 2018 की दो दिसंबर को रांची में प्रेस कांफ्रेस कर एमएलए के खिलाफ गंभीर आरोप लगायी थी.महिला ने आरोप लगाया था कि एमएलए ढुल्लू महतो ने मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश है.ढुल्लू महतो 2015 से ही उसके साथ गलत करने की कोशिश कर रहे थे.रांची में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझ पर दबाव बना रहे थे.गाड़ी भी उपलब्ध कराने की बात कही थी. लेकिन,मैंने साफ इनकार कर दिया था.इसके बाद से ही लगातार अलग-अलग माध्यम से वह मुझ तक पहुंचने का प्रयास करते रहे हैं.महिला के अनुसार एमएलए कभी अपने खास आदमी अयोध्या ठाकुर,तो कभी आनंद शर्मा को उसे बुलाने के लिए भेजते थे.वह नहीं जाती थी.वर्ष 2015 से सभी चीजों को बर्दाश्त करती आ रही थी,क्योंकि मुझे लगता था कि यह दबंग एमएलए हैं,उनसे लड़ नहीं सकती. महिला ने आरोप लगाया था कि बार-बार टॉर्चर होने के बाद प्रशासन से मदद लेना ही उचित समझा.महिला ने कतरास पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन कंपलेन की थी.कंपलेन में कहा था कि ढुल्लू महतो बार-बार उसे फोन कर मिलने की बात करते थे.एक बार पार्टी के कार्यक्रम का हवाला देकर हिंदुस्तान जिंक टुंड्डु गेस्ट हाउस पर बुलाया. ढुल्लू महतो ने वहां उसे पकड़ अश्लील हरकत करने लगे.वह किसी तरह बचाकर भागने में सफल रही. इसके बाद भी एमएलए ने अपने आदमी भेजकर उसे बुलाने की कोशिश की.महिला का आरोप है कि ढुल्लू महतो के खास आदमी आनंद शर्मा ने उससे कहा कि एमएलए की बात मान लोवतो वह तुम्हें मालामाल कर देंगे.अगर बात नहीं मानी तो वह तुम्हें बबार्द कर देंगे. कतरास में 22 नवंबर को किया था आत्मदाह का प्रयास महिला ने पुलिस द्वारा एमएलए के ढुल्लू महतो के करीबी अयोध्या ठाकुर के खिलाफ  कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज होकर वर्ष 2018 की 22 नवंबर को कतरास पुलिस स्टेशन के सामने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी.पुलिस व लोकल लोगों ने महिला को बचा कतरास पुलिस स्टेशन ले गये.उन्होंने कहा था कि उनके साथ ढुल्लू महतो और उनके खास अयोध्या ठाकुर ने शारीरिक शोषण का प्रयास किया.उनके पति को जान से मारने की धमकी दी.इस मामले की उन्होंने अयोध्या के खिलाफ अ़नलाइन एफआईआर भी दर्ज करायी, पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस उसे थाना बुलाकर बेल दे दी है. वह एमएलए के खिलाफ भी  कंपलेन की है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.