झारखंड: कोडरमा से नौ दिन से लापता फेमस टेनिस बॉल क्रिकेट प्लेयर अंशु यादव सकुशल अयोध्‍या में मिलीं

कोडरमा: कोडरमा से 14 सितंबर से लापता मशहूर टेनिस बॉल क्रिकेट प्लेयर मरकच्चो के चौपनाडीह निवासी अंशु यादव उत्तर प्रदेश अयोध्या मंदिर में मिल गई है.वह अयोध्या कोतवाली में पुलिस की अभिरक्षा में है.कोडरमा पुलिस पिछले आठ दिनों से अंशु यादव की तलाश में पानी पीट रही थी. बताया जाता है कि अयोध्या मंदिर कैंरस में ही एक अंशु को काफी देर से अकेली बैठकर रोते देख वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूछताछ की तो अंशु ने उसे अपना आधार कार्ड दिखाया.आधार कार्ड में उल्लेखित नंबर पर व्यक्ति ने मोबाइल से कॉल किया तो वह अंशु के बड़े भाई अनूप यादव का था.अंशु को उसके भाई से बात कराई तो वह रोने लगी.अंशु के पिता व भाई ने उक्त व्यक्ति से अंशु को अपने पास रखने का आग्रह किया, तो उन्होंने कहा कि वे खुद वहां घूमने के लिए आये हैं,उन्हें वापस लौटना है. परिजनों के आग्रह पर उस व्यक्ति ने अंशु को अयोध्या कोतवाली पुलिस स्टेशन में पहुंचा दिया, जहां वह पुलिस की अभिरक्षा में है. अयोध्या कोतवाली के महिला पुलिस अफसर से अंशु के परिजनों की बात हुई है.पुलिस व अंशु के परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं.उल्लेखनीय है कि अंशु यादव भारत, श्रीलंका और नेपाल के त्रिकोणीय सीरीज के लिए पिछले साल भारतीय टीम में चयनित हुई थी. अंशु स्टेट लेवल पर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है.अंशु गत 14 सितंबर की सुबह घर से काला ट्राउजर और काला टीशर्ट पहनकर निकली थी.अंशु परसाबाद स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल की 10वीं की स्टूडेंट है.कोडरमा पुलिस टेनिस बॉल क्रिकेट प्लेयर अंशु यादव की खोज में कोलकाता गई समेत अन्य शहरों में गयी थी.अंशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद उसे अकेले कोडरमा स्टेशन पर देखआ गया था.सीसीटीवी फुटेज में वह नजर आयी थी.अंशु हावड़ा में एक महीने से कोचिंग कर रही थी.