धनबाद: एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस में एमएलए संजीव समेत अन्य एक्युज्ड की पेशी, रिटायर्ड साइंटिस्ट समेत 4 लोगों की गवाही

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद की बहुचर्चित एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर केस में शुक्रवार को सरायढेला कुसुम बिहार निवासी सीएफआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय, उनकी पत्नी उम्दा देवी,पुत्र संजीत कुमार और भतीजा जितेंद्र कुमार की गवाही अभियोजन की ओर से करायी गयी. जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की कोर्ट में गवाही के दौरान झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह, संजय सिंह, जैनेन्द्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, धनजी, डबलू मिश्रा, पंकज सिंह, विनोद सिंह, शूटर अमन सिंह, कुर्बान अली उर्फ सोनू, सागर उर्फ शिबू, चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह की पेशी करायी गयी. कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलए समेत अन्य को कोर्ट में लाया गया था. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक ओमप्रकाश तिवारी ने चारों गवाहों राम आह्लाद राय उनकी पत्नी उमदा देवी, पुत्र संजीत राय व भतीजा जीतेंद्र कुमार राय की गवाही करायी, वहीं बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता बीएम त्रिपाठी, मदन मोहन दरिप्पा, मो जावेद व जया कुमार ने गवाहों का प्रति परीक्षण कराया.राम आह्लाद राय ने पुलिस के बयान को दुहराते हुए कोर्ट को बताया कि कुसुम बिहार स्थित अपने आवास के नीचे वाले तल्ले में एक मुन्ना को भाड़े पर दिया था. वह 4-5 लड़कों के साथ रहते थे. किरायेदार 27-28 दिन मेरे मकान में रहे थे. 22 या 23 मार्च 17 को मुझे पता चला कि मकान में कोई नहीं है. मुन्ना जी उर्फ गिरि जी को उसी दिन फोन किया तो फोन बंद था. इसके मैं थाना में एक आवेदन दिया कि मुन्ना जी मेरा घर किराये पर लिये थे, जिसमें 3-4 लड़के रहते थे. वे लोग घर में ताला बंद कर लापता है. राम अहलाद राय ने कहा कि वह टीआइ परेड में धनबाद जेल में मुन्ना जी को पहचाना था. गोविंदपुर थाना में जब्त मोटरसाइकिल की पहचान की थी. यही दोनों मोटरसाइकिल बाइक हमारी पोटिको में किरायेदार लड़के खड़ा करता थेय यही बाद राय की पत्नी उम्दा देवी ने भी कोर्ट में कही. उल्लेखनीय है कि राम अहलाद राय के घर में ही डबलू मिश्रा उर्फ मुन्ना ने कथित शूटरों को ठहराया था. मुन्ना ने ही डब्ल्यू ने मुन्ना बनकर किराये पर मकान दिलवायी थी. राम अहलाद द्वारा 22 मार्च 2017 को सरायढेला थाना में यह लिखित शिकायत किया था उनके किरायेदार ताला बंद करके लापता हैं. पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ 24 मार्च को कमरे का ताला तोड़कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी करवायी थी. इस दौरान पकड़ा, पानी का बोतल, सिगरेट का टुकड़ा समेत अन्य सामान मिला था. कमरे से पेपर एक पेपर कटिंग मिली थी जिसमें नीरज सिंह की फोटो थी.हलांकि आज गवाही के दौरान अभियोजन की ओर से कोर्ट में डबलू मिश्रा की पहचान नहीं करायी गयी.