धनबाद: टाउन के दो पुलिस सब इंस्पेक्टर पशु तस्करों के शुभचिंतक, बातचीत का वीडीओ वायरल,एसएसपी ने जांच के आदेश दिये

धनबाद: पशु तस्करों को कोयला राजधानी में सफेदपोश व पुलिस का संरक्षण मिलता है. यह इंटेलिंजेल की जांच रिपोर्ट बताती रही है. जीटी रोड के पुलिस वालों पर यह आरोप लगता है. धनबाद टाउन में भी पुलिस अफसर पशु तस्करों के शुभचिंतक व हमदर्द हैं. दो पुलिस सब इंस्पेक्टरों की इस करतूत का खुलासा एक वायरल वीडीओ से हो रहा है. एक सब इंस्पेक्टर ओपी प्रभारी चंदन कुमार हैं तो दूसरा बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन का ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र पाल हैं. वायरल वीडीओ में दोनों सब इंस्पेक्टर बकरीद की पूर्व संध्या पर पांडरपाला रहमतगंज में रेड के दौरान पकड़ी गई गायों को पुलिस के कब्जे से भगाने का टिप्स देते दिख रहे हैं. वीडीओ सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.एसएसपी किशोर कौशल ने मामले की गंभीरता से लोते हुए वायरल के जांच के आदेश दिये हैं. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार को जांच की जिम्मेवारी मिली है. एसडीएम राज महेश्वरम व डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गोवंशीय पशु तस्करी के खिलाफ बकरीद की पूर्व संध्या पर पांडरपाल रहमतगंज में रेड कर दो दर्जन गायों को जब्त किया गया था. गायों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा पहले भूली ओपी भेजी गयी. भूली ओपी से सभी गायों को गौशाला भेज दिया गया. इस रेड के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो को सौशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में भूली ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार और बैंक मोड़ थाना के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र पाल एक व्यक्ति से बातचीत करते दिख रहे हैं. लगता है कि किसी ने चुपके से मोबाइल से यह वीडियो बनाया है. रिकार्ड की गयी वीडियो पता चल रहा है कि दोनों सब इंस्पेक्टर गौवंश तस्करों से संबंध रखते हैं. दोनों सब इंस्पेक्टर वीडियो में टिप्स देते हुए एक सब इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि मवेशियों को इस रास्ते से चरने के लिए छोड़ देना चाहिए था.।रात में एसएसपी साहब के मैसेज के बाद इरफान को चेक करने के लिए भेजा गया था,उस समय सब ठीक-ठाक था.वीडियो में एक तीसरा आदमी भी दिखई दे रहा है. दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि यह वीडियो सही है. जांच के बाद ही इसकी सच्चाई का पता चल पायेगा.