धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया की गोविंदपुर आमाघाटा ब्रांच में चोरी, दो लाख 70 हजार रुपये के सिक्के लेकर भाग निकले

    • स्ट्रांग रूम को तोड़ा, लेकिन कैश वोल्ट को तोड़ने में नहीं हो सके सफल
    • सीसीटीवी कैमरा उखाड़ ले गये, ग्रील तोड़कर घुसे थे अंदर
धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया गोविंदपुर आमाघाटा ब्रांच से चोरों ने रात को दो लाख 70 हजार रुपये के सिक्का चुरा ली है. बैंक स्टाफ बैंक में बुधवार को घंटो सिक्के को गिनकर मिलान करते रहे. चोरों का दल मंगलवार की रात बैंक का दरवाजा व ग्रील तोड़कर अदर घुस गये. स्ट्रांग रूम को तोड़ दिया. चोरों को कैश वोल्ट को तोड़ने में सफलता नहीं मिली. वोल्ट के अंदर कैश रखी गयी थी. चोरों का दल बैंक में कैश वोल्ट के बाहर स्ट्रांग रूम में रखे 10 लाख के सिक्के में से दो लाख 70 हजार रुपये के सिक्के चोरी कर ली. बैंक स्टाफ बुधवार को पहुंचे तो ग्रील टूटा देख चोरी होने का पता चला. बैंक की ओर से गोविंदपुर पुलिस स्टेशन को चोरी की सूचना दी गयी. गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के ओसी मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर बैंक पहुंच जांच की. बैंक में स्ट्रांग रूम का ताला टूटा गया है. कैश वोल्ट को तोड़ने की कोशिश की गयी है. सिक्का बिखरा हुआ था. अब बैंक में पुलिस की मौजूदगी में स्टाफ सिक्का गिनती की गयी. बक्सा में रखे सिक्का में दो लाख 70 हजाार कम मिले.अगर सिक्का भी वोल्ट के अंदर रहता तो चोरी से बच जाता. बैंक अफसर पुलिस की मौजूदगी में सिक्का गिनने को तैयार नहीं थे. गोविंदपुर ऑफिसर इंचार्ज हर हाल में अपनी मौजूदगी में सिक्का गिनवाने पर अड़े रहे. बैंक की लापरवाही सामने आयी कि सिक्का को बाहर खुला छोड़ दिया था. अगर वोल्ट में रहता तो चोरों को हाथ नहीं लगती. चोरों का दल बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा व तार खोलकर साथ लेते गये. बैंक सुनसान एरिया में है. बैंक में रात के समय कोई सुरक्षा नहीं रहती है. बैंक बंद होने पर स्टाफ ताला लगाकर चले जाते हैं.