धनबाद: नक्सल इफेक्टेड मनियाडीह में हॉस्पीटल बना रही कंपनी के मुंशी की गला रेतकर मर्डर

धनबाद: धनबाद जिले के नक्सल इफेक्टेड मनियाडीह थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव में बन रहे प्राइमरी हेल्थ सेंटर के ठेकेदार के मुंशी की बुधवार की रात गला रेतकर मर्डर कर दी गयी है. मुंशी कार्यस्थल पर ही प्राइमरी हेल्थ सेंटर के ओल्ड बिल्डंग में रहता था.बिल्डिंग के पीछे ले जाकर धारदार हथियार से गला लेतकर बॉडी को कुआं में फेंक दिया गया था. मृतक मुंशी कोदो उर्फ शनिचर महतो (38) पिता स्व चेतलाल महतो, ग्राम कोदवाडीह, नावाडीह जिला बोकारो का रहने वाला था. . वह पिछले कई वर्षों से अपने ससुराल बांधडीह, थाना दुग्धा में सपरिवार रहता था. वह ठेकेदार के पास पिछले चार वर्षों से काम कर रहा था. हॉस्पीटल का ठेकेदार गिरिडीह निवासी संवेदक बबलू अंसारी है. बताया जा रहा है कि मर्डर कर पैसे व नयी बाइक भी क्रिमिनल ले गये हैं. मर्डर नक्सलियों ने की या क्रिमिनलों ने यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.