डीसी ने सेट किया टारगेट, 30 अगस्त तक हर पंचायत में पूरा करें कम से कम पांच पीएम आवास का निर्माण

धनबाद: धनबाद उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक हर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 5 आवास का निर्माण कार्य पूरा करना है. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने एवं योजना पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड स्तर पर योजना की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने इसका निर्माण कन्वर्जेंस मोड पर करने एवं लाभुकों को शौचालय, बिजली, आयुष्मान भारत कार्ड सहित योजना की सभी सुविधाएं एक साथ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत लाभुकों को किस्त की रकम देने के बाद उसकी सतत निगरानी करें, जिससे लाभुक रकम का इस्तेमाल आवास बनाने में ही करें. उपायुक्त ने बाबासाहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की भी समीक्षा की. योजना के लिए उपायुक्त ने 7 अगस्त तक लाभुकों के खाते में इसका भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार हर लाभुक का पक्का मकान ही बनेगा. किसी भी परिस्थिति में उन्हें रहने के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए. संभव हो तो लाभुकों को रियायती दर पर सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करे. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए छुटे हुए लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि लाभुक के शौचालय की दूरी उनके आवास से 100 मीटर से अधिक है तो उनके लिए नया शौचालय बनाने की स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं.उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि वे शौचालयों की निश्चित मैपिंग करें एवं सुनिश्चित करें कोई लाभुक शौचालय से वंचित ना हो.छुटे हुए लाभुकों का शौचालय निर्माण 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने शत-प्रतिशत शौचालयों का जिओ टैगिंग करने एवं उसका यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट अपलोड करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंडों में ओडीएफ प्लस एवं स्वच्छ महोत्सव के अनुसार विभिन्न तरह के आयोजन करने का भी निर्देश दिया. जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने ट्रेंच कम बाउंडिंग की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान में पौधारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वर्षा जल संग्रहण को प्रमुखता से करें तथा उसके फोटोग्राफ को जल शक्ति अभियान की वेबसाइट में अपलोड करें. बैठक में उपायुक्त उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राकेश कुमार दुबे, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगत, निदेशक एनईपी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.