Dhanbad News: सिग्नेचर टावर में आग लगी, सीएमडी ने मुनीडीह माइंस का निरीक्षण किया, रूस्तम बेटे ने व्यवसायी को पीटा, रेल में बैलेट से होगा चुनाव, राजेश चौहान पर सीसीए की संपुष्टि

सिग्नेचर टावर रिलायंस जियो ऑफिस में में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, लाखों का नुकसान फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग कंट्रोल किया कॉमर्शियल बिल्डिंग में नहीं थे फायर फाइटिंग इंस्ट्रूमेंट धनबाद: धनबाद टाउन एरिया के मटकुरिया स्थित सिग्नेचर टावर नामक कॉमर्शियल कंपलेक्स में रविवार को आग लग गयी. शॉट सर्किट से आग कंपलेक्स स्थित रिलायंस जिओ के ऑफिस में लगी. आग लगने से कंपलेक्स में अफरातफरी मच गयी. सिग्नेचर टावर से धुआं निकलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी. फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंची. काफई मशस्कत के बाद चार घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. रविवार होने के कारण कॉमर्शियल कंपलेक्स में लोगों की उपस्थिति काफी कम थी. आग लगते ही लोग भागकर नीचे बाहर निकल गये. आग से कॉमर्शियल कंपलेक्स में धुआं भर गया आग से थर्ड फ्लोर पर स्थित जिओ ऑफिस को भारी क्षति हुई है. जियो ऑफिस में रखे सामान जल कर राख हो गये. जियो के इसी ऑफिस से धनबाद व बोकारो दोनों जिला को ऑपरेट किया जाता है. जियो ऑफिस में आग शॉर्ट सर्किट से लगी. पूरी बिल्डिंग में तेजी से धुआं भरने लगा तो अफरातफरी मच गयी. ऑफिस के स्टाफ बाहर निकल भागे. अगलगी में जियो ऑफिस में रखे सैकड़ों मोबाइल फोन, सीम, दर्जनों लैपटॉप, राउटर सहित महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गये. सिग्नेचर टावर नामक कॉमर्शियल कंपलेक्स में में दैनिक भास्कर न्यूज पेपर, बाइक का शो रूम और कई फाइनेंस कंपनियों के भी ऑफिस हैं. आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बिल्डिंग में इंटर करने में परेशानियों का समान करना पड़ा. आग सिग्नेचर टावर के थर्ड फ्लोर में आग लगी थी. बिल्डिंग व फ्लोर में आने-जाने का एक ही रास्ता है. फायर बिग्रेड की गाड़ी अगल-बगल से भी नहीं घुस पा रही थी. आग और धुआं के कारण बिल्डिंग में कोई ऊपर जाने को तैयार नहीं थे. धनबाद से फायर ब्रिगेड की तीन व झरिया से एक दमकल मंगवाया. चार कर्मचारियों को ब्रिदिंग सिलेंडर पहना कर बिल्डिंग में उपर भेजा गया. ब्रिदिंग सिलेंडर के पहनने के बाद कर्मचारियों को धुआं में सांस लेने में परेशानी नहीं हुई. यही कर्मचारी दमकल में लगे पानी की पाइप को लेकर ऊपर तक गये और आग को कंट्रोल करने में सफलता पायी. सूरत कोचिंग घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी. मौके पर पहुंचे एसडीएम राज महेश्वरम ने मीडिया से कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. ये भी पता किया जा रहा है कि बिल्डिंग में फायर फाइटिंग के लिए आवश्यक उपकरण लगाये गये है या नहीं. अगर इसमें कोताही बरती गई होगी तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जियो कंपनी के ऑफिस में लगी आग से हुए नुकसान की आकलन के लिए ऑडिट कराने को कहा गया है. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वहां मोबाइल सेट व एसेसरीज थे. बीसीसीएल सीएमडी ने चार्ज लेते ही मुनीडीह डीप माइंस का किया निरीक्षण [caption id="attachment_36517" align="alignnone" width="300"] मुनीडीह में सीएमडी व अन्य अफसर.[/caption] धनबाद: पोलावरापु मल्लिकार्जुन प्रसाद (पीएम प्रसाद) ने रविवार को बीसीसीएल सीएमडी कार्यभार संभाल लिया. बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में पदभार ग्रहण करने के बाद श्री प्रसाद मुनीडीह पहुंचे. सीएमडी कोल अफसरों के साथ मुनीडीह डीप माइंस में जाकर निरीक्षण किया. सीएमडी ने सुरक्षा के साथ उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया. कोल इंडिया की नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के डीटी (पीपी) पोलावरापु मल्लिकार्जुन प्रसाद का पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के बाद दो अप्रैल को ही बीसीसएल सीएमडी के लिएसलेक्शन हुआ था. तकनीकी कारणों से वह बीसीसीएल में बतौर इंचार्ज डीटी काम कर रहे थे. अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने मंगलवार को श्री प्रसाद के सीएमडी पोस्ट पर पांच साल के लिए एप्वाइंटमेंट को मंजूरी दे दी थी. सीएमडी पीएम प्रसाद का कहना कि बीसीसीएल की प्रोडक्सन कैपिसिटी सुधारने और उसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. पीएम 100 डेज में जो प्रोजेक्ट हैं, उसकी हर हफ्ते मॉनिटरिंग की जायेगी. मधुबन वाशरी और महेशपुर शैलो प्रोजेक्ट के अलावा पाथरडीह एक व दो, दुग्धा व मुनीडीह के वाशरियों को भी 100 डेज प्रोजेक्ट में शामिल कराया जायेगा.पीएम प्रसाद ने 1984 में उस्मानियां विश्वविद्यालय से बीई (माइनिंग) ग्रेजुएट होने के बाद अगस्त 1984 में सीआिएल में ज्वाइन किया. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रैल 2015 तक ट्रेनी से जीएम तक विभिन्न पदों पर काम किया. कोल इंडिया लिमिटेड से करियर शुरू करने वाले श्री प्रसाद ने कार्यकारी निदेशक के रूप में मई 2015 से (कोयला खनन), एनटीपीसी में काम किया है. श्री प्रसाद को एमडीओ परियोजनाओं को प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का श्रेय जाता है. उन्होंने पकड़ी बड़वाडीह कोयला-खदान (एनटीपीसी की पहली परियोजना) को सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया और शेष कोयले के ब्लॉक के लिए एनआइटीज प्रारंभ किया था. झरिया में रूस्तम अंसारी के बेटे बंटी ने दोस्तों के साथ मिलकर व्यवसायी की पिटाई की, कैश व चेन छीनने का आरोप बाइक में कार सटने से व्यवसायी पर बोला हमला कार में तोड़फोड़ की, एफआइआर दर्ज झरिया: एमसीसी लीडर रुस्तम अंसारी के बेटे बंटी अंसारी ने अपने दोस्तों के साथ रविवार को बरमसिया निवासी सब्जी व्यवसायी अभय कुमार यादव के साथ मारपीट की. व्यवसायी तगाादा का पैसा देने झरिया बाजार समिति जा रहे थे. भगतडीह मोड़ पर व्यवसायी की कार बंटी के बुलेट में सट गयी. बंटी ने अपने साथियों के साथ व्यवसायी की पिटाई कर दी. अभय कुमार यादव ने झरिया पुलिसस्टेशन में खास झरिया निवासी बंटी अंसारी, कारू सिंह, विक्रांत सिंह, ज्वाला सिंह सहित दस लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट व कार में तोड़फोड़ की लिखित कंपलेन की है. पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है व्यवसायी अभय यादव ने पुलिस को दी गयी कंपलने में कहा है कि वह बरमसिया अपने आवास से कार से झरिया आ रहे थे. भगतडीह में कार से बुलेट सवार युवक टकरा गये. बाइक सवार युवकों से उनकी बकझक होने लगी. लोकल लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा बुलेट सवार युवकों को वहां से हटा दिया. वह कार लेकर भगतडीह मोड़ से झरिया बाजार समिति आ गये. व्यवसायी का आरोप है कि कुछ ही देर बाद बंटी अंसारी व कारू सिंह 8-10 युवकों के साथ डंडा व हॉकी स्टिक से लैस होकर बाजार समिति आकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. युवकों ने उनकी कार को भी डैमेज कर दिया. युवकों ने कार से एक बैग भी लूट लिया, जिसमे 84 हजार रुपये केश थे. युवकों ने उनके गले से चेन लूट ली. अभयअपने अपने सगे-संबंधियों के साथ झरिया पुलिस स्टेशन पहुंच कंपलेन की. मारपीट में जख्मी अभय यादव का लोकल हॉस्पीटल में इलाज कराया गया. ईवीएम के बजाय रेल यूनियन का चुनाव सीक्रेट बैलेट पेपर से होगा धनबाद: रेल मिनिस्टरीऔर सीक्रेट बैलेट इलेक्शन कमेटी ने 28 व 29 अगस्त को प्रस्तावित रेलवे यूनियन चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया है. संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. अब चुनाव के लिए नए सिरे से डेट अलाउंस की जायेगी. चुनाव अब ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. मिनिस्टरीऔर सीक्रेट बैलेट इलेक्शन कमेटी की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में सभी जोनल हेडक्वाटरों को कहा गया है कि राज्यों के चुनाव आयोग या मुख्य चुनाव अधिकारी से संपर्क कर बैलेट बॉक्स प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दें. जल्द यूनियन के चुनाव की नई तिथि भी जारी कर दी जायेगी. राजेश चौहान पर सीसीए का कनफर्मेशन झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एबी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सीसीए एडवाईजरी बोर्ड की बैठक में धनबाद के राजेश चौहान नामक क्रिमिनल पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाने की अनुशंसा को कन्फर्म कर दिया गया. डीसी सह जिला मजिस्ट्रेट ने केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गोधर बेलदरिया बस्ती निवासी राजेश चौहान पर ने सीसीए लगाया था. हाइकोर्ट की एडवाइजरी बोर्ड ने सीसीए को कन्फर्मेशन दे दी है. इस बैठक में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, न्यायायुक्त नवनीत कुमार, रांची व धनबाद के डीसीऔर एसएसपी मौजूद थे। गोधर निवासी राजेश चौहान का हाल में धनबाद में घटित कई फायरिंग व क्राइम की घटनाओं में नाम आया था. राजेश पर जेविएम लीडर रंजीत सिंह की मर्डर व रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर फायरिंग मामले में संलिप्त होने का आरोप है. भूली में मालगाड़ी छह बोगियों को छोड़ एक किमी दौड़ गयी [caption id="attachment_36518" align="alignnone" width="300"] मालगाड़ी के छह डिब्बे इंजन से अलग हो गये.[/caption] भूली हॉल्ट के पास मालगाड़ी के छह डिब्बे इंजन से अलग हो गये. धनबाद: भूली हॉल्ट के पास रविवार की शाम मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने के कारण छह बोगी पीछे ही छूट गयी और दस बोगी एक किमी तकआगे बढ़ गयी. इस तरह एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. मालगाड़ी धनबाद से गोमो लाइन की ओर जा रही थी. मालगाडी शाम 6.48 बजे जैसे ही भूली हॉल्ट के समीप पहुंची तो उसका कपलिंग खुल गया. मालगाड़ी के गार्ड वाइके शर्मा ने वायरलेस से इसकी सूचना ड्राइवर को दी. मालगाड़ी इस दौरान लगभग किलोमीटर आगे बढ़ चुकी थी. सूचना मिलते ही ड्राईवर मालगाड़ी को पीछे लाकर कपलिंग जोड़कर गंतव्य के लिए 7.03 बजे मालगाड़ी आगे रवाना किया.