धनबाद: पीएमसीएच में डिग्री रिकोग्नाइजेशन के लिए एमसीआइ की टीम पहुंची

धनबाद: पीएमसीएच में सौ सीटों पर डिग्री रिकोग्नाइजेशन के लिए एमसीआइ की 10 मेंबर की टीम सोमवार की शाम धनबाद पहुंची. सभी को शहर के एक होटल में ठहराया गया है. एमसीआइ टीम यहां 2013 में हुए सौ सीटों पर एडमिशन के डिग्री रिकोग्नाइजेशन के लिए आ रही है. इन स्टूडेंट्स का एक से पांच मई तक प्रैक्टिकल व वाइवा शुरू होने वाला है. एमसीआइ की टीम एक मई से तीन मई तक पीएमसीएच में स्टूडेंट्स का वाइवा व प्रैक्टिकल लेगी. टीम में सर्जरी, मेडिसिन, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक, ऑर्थोपेडिक्स के एक्सपर्ट हैं. प्रैक्टिकल व वाइवा में छात्र पास होते हैं, तो उन्हें एमसीआइ की ओर से डिग्री रिकोग्नाइजेशन दिया जायेगा.उल्लेखनीय है कि 2017 में मैन पावर की कमी को देखते हुए सीटों की संख्या घटाकर 50 कर दी गयी है.