धनबाद: International Yoga Day पर योग के रंग में रंगा कोयलांचल

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में भी शुक्रवार को देश-दुनिया और झारखंड प्रदेश के पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. धनबाद में योग के प्रदर्शन को हजारों लोगों ने दर्शन कर आत्मसात भी किया. सभी ने योग करने के बाद -करें योग, रहें निरोग...का नारा बुलंद किया. लोगों ने नियमित रूप योग करने का संकल्प भी लिया . जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत और नगर निगम मुख्यालय से लेकर वार्ड स्तर पर योग दिवस दिवस मनाया गया. धनबाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम आइआइटी-आइएसएम के लोअर ग्राउंड में आयोजित किया गया था. म्यूनिशपल कॉरपोरेशन की ओर से राजेंद्र सरोवर पार्क बेकारबांध में कार्यक्रम आयोजित था. सुबह से ही लोग सभी रास्ते पार्क, खेल और स्कूल-कॉलेज के ग्राउंड की तरफ जा रहे थे. जनसंपर्क कार्यालय के एलईडी वेन से दिखाया गया माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुख्य समारोह आईआईटी आईएसएम के लोअर ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं आयुष स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग का आयोजन किया गया था.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आईआईटी (आईएसएम) के लोअर ग्राउंड में धनबाद एमएलए राज सिन्हा, सिन्दरी एमएलए फूलचंद मंडल, डीसी, डीडीसी सहित हजारों लोगों ने एक साथ योग के विभिन्न आसन किये. [caption id="attachment_34583" align="alignnone" width="300"] शरीर एवं मन को जोड़ता है योग: डीसी[/caption] डीसी ए दोड्डे ने कहा कि लोगों को नियमित रूप से योगासन करना चाहिए. यह भारत की प्राचीन कला है. योग शरीर एवं मन को जोड़ता है। इससे तनाव कम होता है एवं तन तथा मन हमेशा स्वस्थ रहते हैं. नियमित योग करने वाले हमेशा अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं.आज की तनाव भरे जीवन में योग का बहुत महत्व है. विशेषकर युवाओं को योग से जुड़ना चाहिए। जिससे देश की भावी पीढ़ी स्वस्थ रहे.कार्यक्रम में बिहार योग विद्यालय के आत्मा विद्यानंद जी के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति के मनोज सिंह एवं जया कुमारी ने स्टेज से सभी को योग के विभिन्न आसन कराये. हजारों लोगों ने एक साथ तारासन, पदहस्तासन, रीढ़ की हड्डी के लिए त्रिकोणासन, वज्रासन, भद्रासन, सर्पासन, भुजंगासन, शवासन, पद्मासन, सिद्धासन, चेहरे की चमक के लिए कपाल भारती, नाड़ी शोधन सहित अन्य आसन किये.समारोह में बिहार योग विद्यालय के श्री आत्मा विद्यानंद जी ने कहा कि लोगों को अपने मेरुदंड को हमेशा सीधा रखना चाहिए.इससे कभी भी सांस में तकलीफ नहीं होगी. उन्होंने कहा कि लोगों को नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए. इससे लोग हमेशा स्वस्थ रहेंगे. अपने शरीर का हमेशा ध्यान रखें तथा किसी के प्रति मन में रखे द्वेष को क्षमा करें. समारोह के समापन पर सभी ने एक साथ ध्यान किया. ध्यान करने से नकारात्मक विचार मन से डिलीट हो जाते हैं। तत्पश्चात संकल्प एवं शांति पाठ के साथ समारोह का समापन हुआ. आईआईटी (आईएसएम) के लोअर ग्राउंड के बाहर जिला जनसंपर्क कार्यालय के एलईडी वेन से माननीय प्रधानमंत्री का प्रभात तारा मैदान, रांची में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया. कार्यक्रम में एमएलए राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, डीसी, डीडीसी, आईआईटी (आईएसएम) के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर एवं उनकी धर्मपत्नी, चेयरमैन डीडी मिश्रा, स्पोर्ट्स ऑफिसर डीएम आचार्य, श्री बॉर्बी एंथोनी, एनसीसी केडेट्स सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए.एमएलए राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, डीसी ए दोड्डे, डीडीसी शशि रंजन समेत बड़ी संख्या अफसर, स्टाफ व आम लोग योग में शामिल हुए,