धनबाद: भागाबांध की में लड़की से गैंग रेप, तीन के खिलाफ एफआइआर, एक अरेस्ट

धनबाद: धनबाद जिले के भागाबांध ओपी एरिया में 18 साल की लड़की से बुधवार की शाम तीन युवकों ने गैंग रेप किया. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर राजेश महतो नामक एक युवक को अरेस्ट कर लिया है. लड़की का मेडिकल जांच धनबाद पीएमसीएच में कराया गया है. डीएसपी मुकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर ए मिंज और पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अलबिनुस बाड़ा मामले की जानकारी मिलने पर भागाबांध ओपी पहुंच छानबीन की. गैंग रेप में तीन युवकों को बस्ती के अशोक महतो (22), घलटू महतो (22) और राजेश महतो (20) शामिल बताया गया है.