धनबाद:ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट 23 को दिनकर जयंती मनायेगा, बैठक में मंडल प्रभारियों की घोषणा,सदस्यता की समीक्षा

धनबाद:ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट की रविवार को ट्रस्ट ऑफिस में अध्यक्ष एनपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.बैठक में 23 सिंतबर को राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दिनकर जयंती की तैयारी समेत अन्य विषयों पर डिटेल चर्चा की गयी. बैठक में सदस्यता पर समीक्षा करते हुए जिला कार्यकारणी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया गया.कार्यकारिणी में नये सदस्य के रूप में बबलू तिवारी और सुधांशु शेखर को जोड़ा गया. ट्रस्ट के सीनीयर मेंबरों को विभिन्न मंडलो का प्रभारी बनाया गया.मृत्युंजय राय को बीपी सिंहा मंडल,रामलखन को सर गणेशदत्त मंडल,बबलू तिवारी को स्वामी सहजानंद मंडल, रामप्रवेश शर्मा को राजनारायण मंडल,सुरेन्द्र कुंवर को राजनारायण शर्मा मंडल,बिनय कुमार व जेपीएन सिंह को तिलकधारी सिंह मंडल का प्रभारी बनाया गया. बैठक में संगठन को सशक्त बनाने के बिषय पर ट्रस्ट के संरक्षक बीजेपी लीडर जियाडा डायरेक्टर सत्येन्द्र कुमार ने विस्तार पूर्वक अपना संबोधन दिया.अन्य क्ताओं ट्रस्ट के महासचिव जय प्रकाश नारायण सिंह,सिदरी महिला मंडल के अध्यक्ष रंजना शर्मा,मनोज शर्मा,रामप्रवेश शर्मा,सुमन चौधरी, बबलू तिवारी,मृत्युंजय राय,विकास कुमार ओझा,मनोज कुमार,दशरथ राय,ब्रजभुषण शर्मा,श्यामकांत राय,रणधीर मिश्रा,रामलखन कुमार,सुधांशु शेखर,श्रीराम शर्मा ने भी अपने विचार रखे.सभी ने एकमत से धूमधाम से दिनकर जी की जयंती मनाने पर समर्थन जताया.रामप्रवेश शर्मा ने समापन संबोधन दिया.