बिहार:पुलिस रिमांड पर पूछताछ में अनंत सिंह ने कहा- विवेका ने साजिश कर लदमा घर में एके-47व ग्रेनेड रखवाया

  • बाहुबली एमएलए से पुलिस दो दिनों कुछ राजफाश नहीं करवा सकी
  • पटना से दिल्ली जाकर नोयडा घर में रूके थे
  • वीडीओ होटल में किसने बनाया पता नहीं
  • किसके गाड़ी के दिल्ली गये यह याद नहीं
पटना:मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह से दो दिनों की पुलिस रिमांड पर पूछताछ में पुलिस कोई राजफास नहीं करवा सकी है. अनंत पुलिस को गोल-मटोल जबाव देकर बचे रहे.पुलिस अनंत से टेक्नीकल,साइंटिफिक व अन्य तरीके से दर्जनों वाल पऊची लेकिन वह किसी सवाल के जबाव में फंसे नहीं.उफंसने वालेसवाल पर वह इनकार या अनभिज्ञता जताते रहे बाढ एएसपी लिपि सिंह रविवार को एमएलए अनंत सिंह पटना महिला पुलिस स्टेशन उनके पैतृक घर लदमा से बरामद एके-47 और ग्रेनेड के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि उन्हें नहीं मालूम कि उनके घर में कहां से हथियार आए? वे वहां नहीं रहते हैं.वह 14 साल से बाढ़ वाले घर नहीं गये हैं.अनंत सिंह ने पूछताछ के दौरान गोतिया (पट्टीदार) विवेका पहलवान पर साजिश के तहत हथियार रखने का आरोप लगाया है.पुलिस सोमवार को दोपहर से पहले अनंत को कोर्ट में पेशी के बाद वापस बेउर जेल भेज देगी. पुलिस अफसरों ने जब अनंत सिंह के एक पुराने वीडियो और फोटो दिखाते हुए पूछा कि इसमें एके-47 लहराते हुए आप ही हैं? इस पर विधायक ने जबाव देते हुए कहा कि हूं तो मैं ही, लेकिन वह एके-47 प्लास्टिक की थी.पुलिस टीम रविवार को 11 बजे दिन में उनसे पूछताछ के लिए पहुंची.पुलिस ने विधायक से जब सवाल किया अपने सरकारी आवास से वे किसकी गाड़ी से फरार हुए थे? इस दौरान वे कहां-कहां रहे? मदद किस-किस ने की? अनंत ने पुलिस को जवाब देते हुए कहा कि वे फरार नहीं हुए थे.गाड़ी किसकी थी,उन्हें नहीं पता.दिल्ली में इलाज कराने गये थे.इस दौरान वे नोएडा स्थित घर में ठहरे थे.पुलिस ने उनसे पूछा कि वे वीडियो कहां से जारी करते थे और वीडी कौन बनाता था?अनंत ने सीधा कहा कि सड़क के रास्ते गाड़ी से दिल्ली गये थे.खाना खाने के लिए जब एक जगह होटल में रुके तो उन्होंने वीडियो बनाया था,लेकिन वह जगह कहां है, उन्हें नहीं पता पुलिस ने एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए अनंत से सवाल किया कि इसके साथ क्या संबंध है.विधायक ने कहा, उसे वे नहीं जानते हैं.उस तस्वीर में अनंत सिंह के साथ जो शख्स दिख रहा था, वह हथियारों का सौदागर है.एक बार दिल्ली पुलिस के भी हत्थे चढ़ चुका है.उत्तर प्रदेश, झारखंड,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर),पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मुंबई और हरियाणा में वह हथियारों की तस्करी का सिंडिकेट चलाता था. अनंत के वकील रजनीश रविवार की शाम उनसे मिलने महिला पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने वकील से कहा कि पुलिस ने उन्हें पूछताछ के दौरान किसी तरह से प्रताडि़त नहीं किया है.अनंत से शनिवार की देर रात तक पूछताछ चली.अनंत सिंह को खाने के लिए रोटी, सब्जी, सलाद आदि दी गई,उन्होंने खाना नहीं खाया.फल, हल्का नाश्ता और चाय ली और दवा खाकर सोने चले गये. अनंत को रात को ठीक से नींद नहीं आयी.वह रात भर बेड पर करटें बदलते रहें.अनंत के करीबी लल्लू मुखिया से शनिवार को वायरल ऑडियो मामले में की गयी.रात में विधायक और लल्लू मुखिया को आमने-सामने बिठाकर पुलिस ने पूछताछ की थी.रविवार को अलग-अलग कमरों में दोनों से पूछताछ की गई. रविवार की रात दोबारा दोनों को साथ बिठाकर पूछताछ की गई पुलिस ने अनंत सिंह से जब विरोधी भोला और मुकेश सिंह की हत्या की साजिश के मामले में पूछा कि ऑडियो में आवाज तो आपकी है,क्योंकि जिस तरह से आप बार-बार बुतरू (बच्चे) बोल रहे हैं और एके-47 व एके-56 की बात कह रहे हैं.आवाज आपसे ही मिलती-जुलती है.इस पर उन्होंने कहा कि मोकामा, बाढ़, बड़हिया सहित आसपास के इलाकों में सब बच्चों को बुतरू बोलते हैं. वे अपनी आवाज का नमूना भी जांच के लिए दे चुके हैं. पुलिस अनंत से पूछा कि उनकी आमदनी का जरिया क्या है और उनका बिजनेस कौन संभालता है? इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वकील, सीए व कई कर्मचारी रखे हैं. बाढ़ और पटना में मकान व दुकान हैं, जिनसे किराया आता है और ठेकेदारी करते हैं.कोई गलत काम नहीं करते हैं. साजिश के तहत विरोधी फंसता रहते हैं.उनकी हत्या करने की कई बार कोशिश की गयी है. पुलिस रिकार्ड में केस दर्ज है. एएसपी लिपी सिंह ने अनंत सिंह से शनिवार व रविवार कैमरे के सामने गहन पूछताछ की.पूछताछ के दौरान एक टेबल पर आमने-सामने दो कुर्सियों पर लिपि सिंह व अनंत सिंह बैठे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान लिपि सिंह ने लगभग 50 सवाल किये, जिनमें आधे से ज्यादा को अनंत सिंह या तो टाल गये या गोल-मटोल जवाब दिया.