धनबाद: आजसू जिलाध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने का आरो, थाने में शिकायत

धनबाद: आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो पर लोयाबाद की 17 डिसमिल जमीन हड़पने का आरोप है.गांव के आशुतोष कुमार भंडारी ने मामले की शिकायत लोयाबाद थाना मे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशुतोष ने मंटू महतो, संतोष महतो व 15 अज्ञात लोगों पर उनके पिता किशोरी लाल ठाकुर के नाम आवंटित हुकुमनामा बंदोबस्ती अभिलेख संख्या 19/75-76, मौजा लोयाबाद, थाना नंबर 72, खाता नंबर 30, प्लाॅट नंबर 385 की 17 डिसमिल जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. आशुतोष ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा है कि उन्हें जानकारी मिली कि उक्त आवंटित जमीन को मंटू महतो, संतोष महतो 15 लोगों के सहयोग से लोहे की जाली से घेर रहे हैं. जब उन लोगों को ऐसा करने से मना किया, तो वे लोग उनके साथ गाली-गलौज करने लगे और धमकी दी कि वे लोग जमीन घेरेंगे. विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी. मंटू महतो ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ युवक बैडमिंटन खेलने के लिए पोल व नेट लगा रहे हैं.