धनबाद: बलियापुर में 27 टन कोयला, 37 साइकिल, तीन नाव व कई स्कूटर जब्त, नदी के रास्ते कोयला चोरी का खुलासा

  • चोरी का कोयला नाव से भेजा जाता है बंगाल
  • सिंदरी डीएसपी के लीडरशीप में एसओजी की रेड
सिंदरी: बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया में चोरी का कोयला नाव के सहारे बंगाल भेजा जा रहा है. कोलियरियों से साइकलि से कोयला चोरी कर लाकर दामोदर नदी के सरिसाकुड़ी घाट से नाव से बंगाल के पुरुलिया भेजा जाता है. वहां से जाली कागजात पर कोयले को ट्रकों से कोल मंडी भेजा जाता है. सिंदरी के डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में एसओजी टीम ने रेड करे 25 टन कोयला, 37 साइकिल व कई स्कूटर और तीन नाव जब्त की है. बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया में इलिगल कोल कारोबार की सूचना एसएसपी को मिली थी. एसएसपी किशोर कौशल ने सिंदरी डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया था. पुलिस रेड में खुलासा हुआ है कि कोयलांचल के कोयला चोर सड़क मार्ग के साथ-साथ जल मार्ग से भी कोयले की चोरी कर रहे हैं. नाव से कोयला चोरी बलियापुर के साथ-साथ कालूबथान पुलिस स्टेशन एरिया में भी हो रहा है. डीएसपी प्रमोद केशरी के लीडरशीप में एसओजी टीम ने दामोदर नदी के सरिसाकुड़ी घाट पर सोमवार को रेड कर कोयले से लदे तीन नावों, 37 साईकिल और स्कूटर जब्त की. पुलिस को देख कोयला चोर नाव से बंगाल की सीमा में भाग गये. डीएसपी ने बताया कि लगभग 25 टन कोयला जब्त किया गया है. कोयला चोरों द्वारा BCCL के विभिन्न कोलियरियों से साईकिलों और स्कूटरों पर चोरी का कोयला करगली घाट पहुंचता है. यहां से कोयला को नावों पर लादकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और रघुनाथपुर स्थित विभिन्न कोयला डिपो में पहुंचाया जाता है.